बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Kishanganj Crime News: नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप, हालत गंभीर - Kishanganj Crime News

किशनगंज में सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. गांव के ही दो युवकों ने किशोरी के साथ वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. पीड़िता का गंभीर हालत में इलाज जारी है. वहीं, पुलिस दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

किशनगंज में किशोरी से दुष्कर्म
किशनगंज में किशोरी से दुष्कर्म

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 13, 2023, 7:16 AM IST

किशनगंज:बिहार केकिशनगंज में एक बार फिर से शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जिले के पोठिया थाना क्षेत्र के एक गांव में 15 साल की एक नाबालिग किशोरी के साथ गांव के दो युवकों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद नाबालिग की स्थिति गंभीर हो गई. जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस की मदद से पीड़िता को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.

ये भी पढ़ें-किशनगंज : लापता महिला की मिली लाश, दुष्‍कर्म के बाद हत्‍या का आरोप लगाकर लोगों ने किया सड़क जाम

किशोरी से दो युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म: घटना मंगलवार की रात करीब 8 बजे की है. पीड़िता अपने घर के बाहर लगे चापाकल से पानी लेने गई थी. इसी दौरान गांव के ही दो युवकों ने नाबालिक को पकड़ लिया और उसका मुंह कपड़ा से बांधकर घिसटते हुए जबरन बगल के एक शौचालय में ले गए. जहां दोनों आरोपियों ने नाबालिग के साथ जबरन दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और उसके बाद मौके से फरार हो गये.

घंटों तक दर्द से कराहती रही पीड़िता: वारदात के बाद पीड़िता शौचालय में खून से लथपथ होकर पड़ी रही और दर्द से कराहती रही. इसी दौरान किसी को उसके रोने की आवाज सुनाई दी. जिसके बाद परिजन वहां पहुंचे. पीड़िता ने किसी तरह अपनी आपबीती सुनाई, जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना पोठिया थानाध्यक्ष निशीकांत कुमार को दी. सूचना मिलने के बाद कुछ देर में पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता को स्थानीय ग्रामीण अस्पताल ले गए. जहां से उसे किशनगंज रेफर कर दिया गया.

गंभीर हालत में इलाज जारी: पुलिस ने पीड़िता को तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया. पीड़िता की लगातार हो रही ब्लीडिंग के कारण नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सक ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. हालांकि, अभी भी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

"फिलहाल पीड़िता की हालत में सुधार है. परिजनों के बयान पर मामला दर्ज की जा रही है. घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पोठिया थाना क्षेत्र में छापेमारी की जा रही है. जल्द दोनों की गिरफ्तारी हो जाएगी."- गौतम, एसडीपीओ

आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस: देर रात एसडीपीओ गौतम पीड़िता को देखने मेडिकल कॉलेज पहुंचे और परिजनों से बातचीत की. जिसके बाद वो घटनास्थल की जांच के लिए तुरंत रवाना हो गए. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. दोनों आरोपी उसी गांव का रहने वाला है. पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details