बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज में केडीसीए क्रिकेट लीग का आगाज, टूर्नामेंट में आकर्षण का केंद्र रहीं चीयर गर्ल्स - बीएसएफ कमांडेंट

टूर्नामेंट का शुभारंभ बीएसएफ के कमांडेंट राकेश कुमार ने बैटिंग और एआईएमआईएम विधायक कमरुल हुदा ने बॉलिंग कर किया. इस टूर्नामेंट मैच में छह चीयर गर्ल्स को भी मंगाया गया था.

किशनगंज
किशनगंज में क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज

By

Published : Dec 16, 2019, 10:28 AM IST

किशनगंज: जिले के रुईधासा मैदान में डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के बैनर तले वार्षिक क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हुआ. इस टूर्नामेंट का शुभारंभ बीएसएफ के कमांडेंट राकेश कुमार ने बैटिंग और एआईएमआईएम विधायक कमरुल हुदा ने बॉलिंग कर किया. इस टूर्नामेंट मैच में छह चीयर गर्ल्स को भी मंगाया गया था. जो मैच में आकर्षण का मुख्य केंद्र था.

खेल से ज्यादा चीयर गर्ल्स पर थी दर्शकों की नजर
इस टूर्नामेंट में आयोजकों की ओर से दर्शकों के मनोरंजन के लिए 6 चीयर गर्ल्स को मांगाया गया था. चीयर गर्ल्स दशर्कों का समय-समय पर मनोरंजन कर रही थी. वे हर एक ओवर के समाप्ति और हर चौके-छक्के पर फिल्मी गानों के घुन पर थिरकती नजर आई. हालांकि, इस दौरान दशर्कों ने खेल से ज्यादा चीयर गर्ल्स पर नजरें बनाये रखा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

खिलाड़ियों को नहीं मिल रही है कोई सुविधा
मौके पर स्थनीय विधायक कमरुल हुदा ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से खिलाड़ियों को कोई भी सुविधा नही दी जा रही है. जिले में एक भी सुविधाजनक मैदान नहीं है. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार जिले में एक सुविधायुक्त खेल का मैदान बनवाएं. जिससे जिले के खिलाड़ीयों का मनोबल बढ़ सके और वे राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम ऊंचा कर सकें.

मैच में थिरकती हुई चीयर गर्ल्स

'खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं'
वहीं, अपने संबोधन में बीएसएफ कमांडेंट ने कहा कि प्रदेश के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. यहां के खिलाड़ी क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में भी माहिर है. सरकार की थोड़ी सी पहल के बाद ये भारत ही नही विश्व स्तर पर भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकते है.

खेल के मैदान में जाते हुए खिलाड़ी

26 क्लब के खिलाड़ीयों ने लिया है भाग
इस बाबत टूर्नामेंट के आयोजकों ने बताया कि लगभग ढाई महीनों तक चलनेवाली इस लीग में कुल 26 क्लब के खिलाड़ियों ने भाग लिया है. मैच में चीयर गर्ल्स मामले पर बोलते हुए केडीसीए के सचिव परवेज आलम ने कहा कि दर्शकों के मनोरंजन के लिए चीयर गर्ल्स को मंगवाया गया था. इस आयोजन में कोई अश्लीलता नहीं थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details