किशनगंज: जिले में पहले चरण का कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम चला, जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया. शनिवार से दूसरे चरण के वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इसके तहत जिलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी और बीएसएफ के पदाधिकारियों को टीका लगाया गया.
किशनगंज: दूसरे चरण का कोरोना वैक्सीनेशन शुरू, जिलाधिकारी ने लगवाया टीका - कोरोना टीकाकरण दूसरा चरण
किशनगंज में शनिवार से दूसरे चरण के वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इसके तहत जिलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी और बीएसएफ के पदाधिकारियों को टीका लगाया गया.
बचे स्वास्थ्यकर्मियों को भी जल्द लगेगा टीका
दूसरे चरण के टीकाकरण की शुरुआत जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश से हुई. उसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी शाहनवाज अहमद नियाजी और बीएसएफ के अधिकारियों को टीका लगाया गया. टीका लगाने के बाद सभी पदाधिकारियों को ऑब्जर्वेशन रूम में आधे घंटे के लिए रखा गया ताकि वैक्सीनेशन का कोई रिएक्शन हो तो पता चल सके. सभी पदाधिकारियों का टीकाकरण सफल रहा, जिसके बाद उन्हें जाने दिया गया.
"आज दूसरे फेज में हम लोगों ने अपना टीकाकरण करवाया. पहले फेज में जिन स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण रह गया है उन्हें भी जल्द ही टीका लगवाया जाएगा. आम जनों से अनुरोध है कि अपनी बारी का इंतजार करें और रजिस्ट्रेशन करवाएं."- डॉ आदित्य प्रकाश, जिलाधिकारी, किशनगंज