किशनगंज: जिले में दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. बता दें इससे पहले किशनगंज में कुल 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज थे. जिसमें से एक मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद रविवार को छुट्टी दे दी गई.
किशनगंज में मिले 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, कुल संख्या हुई 13 - किशनगंज में कोरोना मरीज
किशनगंज में रविवार को दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. ये दोनों प्रवासी मजदूर हैं, जो 12 मई को श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन से आए थे.
12 मई को आए थे मजदूर
राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार और सिविल सर्जन की सूचना के अनुसार चंडीगढ़ और मुंबई से आए प्रवासी मजदूरों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. 12 मई को श्रमिक एक्सप्रेस से आये दोनों मजदूर में कोरोना वायरस के लक्षण चिकित्सकीय परीक्षण के दौरान दिखे थे.
आईसोलेशन सेंटर में भर्ती
दोनों मजदूरों को तत्काल किशनगंज के जुलजुली स्थित आईसोलेशन सेंटर मे भर्ती करा दिया गया था. जिसके बाद उनका सैंपल टेस्ट के लिए भेज दिया गया था. राज्य स्वास्थ्य समिति से प्राप्त रिपोर्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद दोनों मरीजों को महेश्बथ्ना स्थित चिकित्सकीय केंद्र में शिफ्ट किया जा रहा है.