बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: वर्चुअल रैली के माध्यम से सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है कांग्रेस - Bihar Assembly Elections 2020

कांग्रेस जिलाध्यक्ष पिन्टू चौधरी ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर 10 सितंबर को वर्चुअल रैली होनी है. बिहार क्रांति महासम्मेलन वर्चुअल रैली का आयोजन जिला कांग्रेस कार्यालय किशनगंज मे कल 2 बजे दोपहर में की जाएगी.

congress
congress

By

Published : Sep 10, 2020, 3:22 PM IST

किशनगंज: 10 सितंबर को होने वाली बिहार क्रांति महासम्मेलन सह वर्चुअल रैली ऐतिहासिक होगी. वर्चुअल रैली को लेकर कार्यकर्ता में उत्साह का माहौल है. उक्त आशय की जानकारी कांग्रेस जिलाध्यक्ष पिंटू चौधरी ने जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में देते हुए बताया.

बिहार क्रांति महासम्मेलन
कांग्रेस जिलाध्यक्ष पिन्टू चौधरी ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर 10 सितंबर को वर्चुअल रैली होनी है. बिहार क्रांति महासम्मेलन वर्चुअल रैली का आयोजन जिला कांग्रेस कार्यालय किशनगंज मे कल 2 बजे दोपहर में की जाएगी. जिसमें किशनगंज जिला के चारों विधानसभा में स्क्रीन पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मदन मोहन झा, बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, प्रभारी सचिव अजय कपूर, सिएलपी लीडर सदानंद सिंह, चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष अखिलेश सिंह, स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे, संगठन प्रभारी राजेश पांडे, अशोक राम, किशनगंज सांसद डॉ. जावेद आजाद, बहादुरगंज के विधायक तौसीफ आलम, जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष पिन्टू चौधरी संबोधित करेंगे.

देखें पूरी रिपोर्ट

10 सितंबर को वर्चुअल रैली
पिन्टू चौधरी ने बताया कि वर्चुअल रैली में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए व्यापक पैमाने पर इंतजाम किए गए हैं. वर्चुअल रैली के माध्यम से बिहार क्रांति महासम्मेलन में करीब 50 हजार लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है.

बिहार विधानसभा चुनाव
कांग्रेस जिलाध्यक्ष पिंटू चौधरी ने बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार सरकार सभी मोर्चे पर विफल रही है और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए का सूपड़ा साफ हो जाएगा. सूबे में महागठबंधन की लहर चल रही है और बिहार में अगली सरकार हमारी बनेंगी. प्रेस कांफ्रेंस में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सरफराज खान, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव इमाम अली चिंटू, नगर अध्यक्ष अरुण कुमार साहा, नगर महासचिव आदर्श कुमार साहा सहित और अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details