बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कांग्रेस सांसद ने विधानसभा चुनाव का किया विरोध, कहा- सरकार इंसानी लाशों पर कर रही सियासत - चुनाव का विरोध

किशनगंज सांसद डॉ जावेद आजाद ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया है. डॉ जावेद आजाद ने कहा कि इन हालातों में चुनाव कराना कहीं से मुनासिब नहीं है.

election
election

By

Published : Aug 18, 2020, 4:47 PM IST

Updated : Aug 22, 2020, 1:47 AM IST

किशनगंज: कांग्रेस नेता और किशनगंज सांसद डॉ जावेद आजाद ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया है. पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव कराने को लेकर विरोध जता रही है. डॉ जावेद आजाद ने कहा कि इन हालातों में चुनाव कराना कहीं से मुनासिब नहीं है.

सांसद ने नीतीश सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार सरकार इंसानी लाशों पर अपनी सियासत करना चाहती है. रूलिंग पार्टी को राजनीति के अलावा कुछ और नहीं सूझता है, चाहे वो राज्य सरकार हो या केंद्र की सरकार. उन्होंने कहा कि इनको नहीं दिख रहा है कि कोरोना का आकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. रोजाना 4000 कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. लोग मर रहे हैं, बीमार हो रहे हैं पर सत्ता के लोगों को सिर्फ चुनाव से मतलब है.

देखें रिपोर्ट

आरएसएस के इशारे पर काम कर रही सरकार
डॉ जावेद आजाद ने कहा कि एक तरफ लोग कोरोना से मर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ बाढ़ के कारण से कई लोगों की जान चली गई. कई लोगों के आशियाना बाढ़ में बह गए. ऐसे मे लोगों को मदद पहुंचाने के बजाय चुनाव की बात करना कहीं से भी मुनासिब नहीं है. इससे बड़ा क्रूरता का उदाहरण नहीं हो सकता.

कांग्रेस सांसद ने कहा कि चुनाव होगा तो कोरोना के मरीजों की संख्या में 100 गुना ज्यादा इजाफा होगा. नरेंद्र मोदी सभी के प्रधानमंत्री है. उन्हें आम जनों के हित में काम करना चाहिए. यह सरकार सिर्फ नागपुर में बैठे आरएसएस के इशारे पर काम करती है.

Last Updated : Aug 22, 2020, 1:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details