किशनगंज: कांग्रेस नेता और किशनगंज सांसद डॉ जावेद आजाद ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया है. पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव कराने को लेकर विरोध जता रही है. डॉ जावेद आजाद ने कहा कि इन हालातों में चुनाव कराना कहीं से मुनासिब नहीं है.
सांसद ने नीतीश सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार सरकार इंसानी लाशों पर अपनी सियासत करना चाहती है. रूलिंग पार्टी को राजनीति के अलावा कुछ और नहीं सूझता है, चाहे वो राज्य सरकार हो या केंद्र की सरकार. उन्होंने कहा कि इनको नहीं दिख रहा है कि कोरोना का आकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. रोजाना 4000 कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. लोग मर रहे हैं, बीमार हो रहे हैं पर सत्ता के लोगों को सिर्फ चुनाव से मतलब है.