बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बिहार चुनाव को लेकर PM मोदी झूठ बोलने में हैं व्यस्त' - Congress MP

किशनगंज से कांग्रेस के सांसद जावेद आजाद ने कहा कि पीएम मोदी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों झूठ बोलने में व्यस्त हैं. उन्होंने पूछा कि पिछले चुनाव में पीएम ने जो वादे किए थे . उसका क्या हुआ ?

Congress MP Javed Azad said PM Modi is busy lying
Congress MP Javed Azad said PM Modi is busy lying

By

Published : Sep 20, 2020, 5:38 PM IST

किशनगंज: किशनगंज से कांग्रेस के सांसद डॉक्टर जावेद आजाद ने संसद में किशनगंज AMU के लिए फंड ,जिले में AIIMS की शाखा, बिहार में मेडिकल सुविधा सहित कई मुद्दों को उठाया. कांग्रेस सांसद ने इस दौरान पीएम मोदी पर सियासी हमला भी बोला. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी इन दिनों बिहार वासियों से झूठे वादे करने में व्यस्त हैं.

क्या हुआ सवा लाख करोड़ का ?

सांसद जावेद आजाद ने कहा कि पिछले चुनाव में पीएम मोदी ने सवा लाख करोड़ रुपये देने का वादा किया था. जिसे अब तक पूरा नहीं किया गया. कोरोना काल में जब लोग परेशान और भूखे थे. तब प्रधानमंत्री मोदी आत्मनिर्भर यानी अपनी सुरक्षा और ख्याल खुद रखने की बात कह रहे थे. आज अगर बिहार सबसे बदहाल है. तो इसका जिम्मेदार बीजेपी है. जो पिछले 15 साल से बिहार में सरकार चला रही है. बिहार में अस्पताल सबसे कम हैं. राज्य में मेडिकल कॉलेजों की संख्या सिर्फ 16 है.

जावेद आजाद

किशनगंज में एम्स की मांग

कांग्रेस सांसद डॉ जावेद आजाद ने कहा कि किशनगंज में एम्स खोलने की मांग की थी. जिस पर आजतक ध्यान नहीं दिया गया. एएमयू किशनगंज सेंटर के लिए यूपीए चेयरपर्सन ने 2013 में एक करोड़ से ज्यादा पैसा एलॉट किया था. लेकिन अफसोस की बात है कि 7 साल में सिर्फ 10 करोड़ रुपए दिए गए हैं. बिहार के एकमात्र कांग्रेस सांसद डॉक्टर आजाद ने संसद में कहा बिहार के साथ योजनाओं को लेकर सौतेला व्यवहार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details