बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंंज: पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन पर शोक सभा का आयोजन

किशनगंंज में पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

 kishanganj
शोक सभा का आयोजन

By

Published : Sep 1, 2020, 8:05 PM IST

किशनगंंज: पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन पर जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी आश्रम में शोक सभा का आयोजन किया गया. पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की तबियत पिछले महिने से खराब थी. जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के आर.आर अस्पताल में 10 अगस्त को भर्ती किया गया था.

शोक की लहर
31 अगस्त को उन्होंने अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली. उनकी मौत की खबर से सभी लोगों में शोक की लहर दौड़ गई. स्वर्गीय प्रणव मुखर्जी की मृत्यु पर मंगलवार को किशनगंज कांग्रेस परिवार ने श्रद्धांजलि अर्पित की और 2 मिनट का मौन रखा.

चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित
कांग्रेस नगर अध्यक्ष अरुण शाह की अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा में सर्वप्रथम उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया. उसके बाद 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.

एक युग का अंत
शोक सभा में उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए इसे अपूरणीय क्षति बताया. उन्होंने कहा कि एक युग का अंत हो गया. इस अवसर पर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव इमाम अली चिंटू, सांसद प्रतिनिधि प्रवेश रेजा और नगर महासचिव आदर्श कुमार साह, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.


ABOUT THE AUTHOR

...view details