किशनगंज: जिले में मां दुर्गा के आगमन की तैयारी जोरों से हो रही है. शुक्रवार यानी षष्ठी की शाम तक सभी पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर दी जायेगी. हालांकि कुछ मंदिरों में महालया के बाद से ही प्रतिमा स्थापित कर दी गई है. वहीं, मां के भक्तों में कुछ ऐसे भी हैं जो उनके आगमन की तैयारी पूरे साल करते हैं. ये भक्त जिले के मूर्ति कारीगर हैं, जो दिन-रात मेहनत कर मूर्ति का निर्माण करते हैं. लेकिन इनके हालात कुछ ऐसे हैं कि भविष्य अंधकार में है.
65 वर्षीय लाइन पारा के मूर्तिकार निमाई पाल अपने कारखाने में मां दुर्गा की विशाल मूर्ति बनाते हैं. उन्होंने बताया कि मूर्तिकार हर मौसम से मूर्ति को बचाते हैं. एलईडी की रोशनी में मां दुर्गा के चेहरे के हर भाव को उभारते हैं. वहीं, महिषासुर की मूर्ति के चेहरे पर क्रोध के साथ-साथ पीड़ा दिखाना आसान काम नहीं है. ऐसे में वो लोग इसे साधना समझकर मूर्ति को वास्तविक रुप देते हैं.
'नहीं मिलता है मूर्तियों का वाजिब दाम'
मूर्तिकार निमाई पाल के मुताबिक वो कक्षा पांच से अपने दादा और पिता के जरिए इस कला से जुड़े हुए हैं. यह उनका खानदानी पेशा है. उनके दादा, परदादा सहित कई पीढ़ी इस काम को करते आ रही है. वह करीब 55 वर्षों से मूर्ति बना रहे हैं. हालांकि, इस पुश्तैनी कला को उन्होंने अपने बेटे सिखाने से माना किया है. उनका कहना है कि मंहगाई में मूर्तिकारों का जीना मुश्किल है. मंहगाई के अनुसार, मूर्ति के दामों में इजाफा नहीं हो रहा. यह काम अब घाटे का सौदा है. उन्होंने कहा कि वे किसी तरह अपना पेट पाल रहे हैं. इस वजह से शिल्पकार की इस परंपरा से वह अपनी नई पीढ़ी को जोड़ना नहीं चाहते.