बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO : अपने 42 बच्चों के साथ एक घर से निकला कोबरा, दहशत में हैं इलाके के लोग - किशनगंज में 42 बच्चों के साथ निकला कोबरा

बिहार के किशनगंज में एक घर में अपने 42 बच्‍चों के साथ एक कोबरा रहता था. कोबरा मुर्गी का अंडा खा रहा था. घर के सदस्‍यों ने सपेरा को इसकी सूचना दी. सपेरा ने एक- एक करके सभी को निकाला. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

किशनगंज में 42 बच्चों के साथ इस घर से निकला कोबरा
किशनगंज में 42 बच्चों के साथ इस घर से निकला कोबरा

By

Published : Jul 13, 2021, 12:54 AM IST

Updated : Jul 13, 2021, 5:31 AM IST

किशनगंज : बिहार केकिशनगंज (Kishanganj) के कोचाधामन में उस समय सनसनी फैल गई जब एक ही घर से बड़े कोबरे के साथ उसके 42 बच्चे (Cobra with 42 children ) एक-एक कर निकलने लगे. मुर्गी के शेड के पास गई महिला ने बड़े कोबरे को अंडा खाते देखा तो उसके तो होश ही उड़ गए. फिर वो चिल्ला कर घर से बाहर भाग गई. पूरे घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही इलाके में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.

ये भी पढ़ें : Kishanganj News: बिहार के अस्पताल में अंधविश्वास का खेल, डॉक्टर बने मूकदर्शक... दो-दो तांत्रिक कर रहे इलाज

कोबरा निकलने की खबर के बाद सभी लोग संपेरे को बुलाने के लिए भागे. इसके बाद भवानीगंज से संपेरा आया और कोबरे के साथ 42 बच्चों को भी पकड़ लिया. इस दौरान गांव में डर के मारे लोगों की हालत खराब थी. बाद में इन्हें वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया. संपेरा ने बताया कि एक बड़ा कोबरा के अलावे घर से 42 कोबरे के बच्चे को पकड़ा गया है. घटना से क्षेत्र में भय और दहशत फैल गई है. लोग यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि घर में खासतौर पर बच्चों का खास ध्यान रखा जाए.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें : किशनगंज:सराय घाट एक्सप्रेस से 25 किलो गांजा जब्त, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

वहीं लोगों ने बताया कि बरसात का मौसम आते ही जहरीला सांप सुखा व सुरक्षित स्थान देखकर जलावन घर या आवासीय घर के किसी कोने में डेरा जमा देते हैं. जो मानव जाति के लिए खतरनाक है. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में सांप जब घर में छुपते हैं तो उन्हें आसानी से मुर्गी के चुजे और अंडा भोजन के लिए मिल जाते हैं. दिलचस्प बात यह है कि बिशनपुर गांव से पिछले वर्ष भी दर्जनों सांप को पकड़ा गया था.

Last Updated : Jul 13, 2021, 5:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details