बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: उप विकास आयुक्त ने प्रवासियों को रोजगार देने के संबंध में अधिकारियों के साथ की बैठक - Co-Development Commissioner holds meeting with officials

उद्योग विभाग ने ये shramsadhan.bih.nic.in श्रम साधन पोर्टल तैयार किया है. इसमें संबंधित संस्थाओं को पंजीकृत कराकर उनके कार्यस्थल पर रोजगार की रिक्तियों से संबंधित सूचना अपलोड करानी है.

kishanganj
kishanganj

By

Published : May 26, 2020, 5:30 PM IST

Updated : May 26, 2020, 10:52 PM IST

किशनगंज:डीआरडीए परिसर स्थित रचना भवन में एक बैठक आयोजित की गई. कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान देशव्यापी लॉकडाउन के बीच दूसरे राज्यों से किशनगंज लौटे प्रवासी मजदूर प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय बनाए गए विभिन्न क्वॉरेंटाइन केंद्रों में रह रहे हैं. क्वॉरेंटाइन केंद्रों में रह रहे और क्वॉरेंटाइन अवधि पूर्ण करने के बाद छोड़े गए प्रवासी मजदूरों के लिए सरकारी निर्देश के तहत उनके रोजगार की व्यवस्था के लिए ये बैठक की गई.

उद्योग विभाग ने बनाया पोर्टल
बैठक में उप विकास आयुक्त ने उपस्थित सभी तकनीकी पदाधिकारियों सहित कई विभागों के प्रधानों को जरूरी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि प्रवासी श्रमिकों के लिए रोजगार के मौके तैयार कराने के उद्देश्य से एक पोर्टल तैयार किया गया है. ये पोर्टल जिले में कार्यरत औद्योगिक इकाइयों और सरकारी विभागों सहित अन्य उपक्रमों में रोजगार की रिक्तियों की सूचना इकट्ठा करेगा. उद्योग विभाग ने ये shramsadhan.bih.nic.in श्रम साधन पोर्टल तैयार किया है. इसमें संबंधित संस्थाओं को पंजीकृत कराकर उनके कार्यस्थल पर रोजगार की रिक्तियों से संबंधित सूचना अपलोड करानी है.

सभी कार्यालय प्रधानों को मिले निर्देश
उप विकास आयुक्त ने उपस्थित सभी कार्यालय प्रधानों को निर्देशित किया कि इस पोर्टल पर अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं में काम करने वाले अकुशल और कुशल मजदूरों की आवश्यकता का वास्तविक आंकलन कर लें. साथ ही 2 दिनों के अंदर इसका विवरण अपलोड कराएं. इस दौरान बैठक में सभी तकनीकी पदाधिकारी सहित कई जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.

Last Updated : May 26, 2020, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details