पटना: बिहार के मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार ने सिक्किमके मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमंग को पत्र लिखा है. अपने द्वारा लिखे गए पत्र में सीएम ने बिहार के किशनगंज के रहने वाले नूरुल हुडा का जिक्र करते हुए सिक्किम के सीएम से उनकी डेड बाॅडी को बिहार भेजने का आग्रह किया हे. बता दे कि किशनगंजके रहने वाले नूरुल हुडा की बीते दिनों सिक्किम के गंगटोक में मौत हो गई थी.
इसे भी पढ़ेंःजल संसाधन विभाग की सीएम ने की समीक्षा, कहा- वाल्मीकिनगर को बनाना चाहते हैं इको टूरिज्म सेंटर
जिला प्रशासन ने किया था अनुरोध
अपने पत्र में सीएम नीतीश कुमार नेकहा कि उन्हे इस बारे में सूचना मिली है कि नूरुल हुडा पुत्र मोहम्मद नाजिम निवासी ग्राम-दुबनोची, प्रखंड-पोठिया, जिला-किशनगंज की 24 मई, 2021 का सिक्किम के गंगटोक में कोविड-19 के कारण मौत हो गई. उन्होंने लिखा है कि नूरुल हुडा के परिवार के सदस्य उनके शव को किशनगंज लाना चादते हैं ताकि उनके पैतृक स्थान वे अपने रीति-रिवाजों के अनुसार उनका अंतिम संस्कार कर सकें.
सीएम नीतीश कुमार का सिक्किम के मुख्यमंत्री को लिखा गया पत्र सीएम ने कहा है कि किशनगंज जिला प्रशासन ने पहले ही 24 मई, 2021 को गंगटोक जिला प्रशासन से शव को परिजनों को सौंपने का अनुरोध किया था. लेकिन इसे अब तक स्वीकार नहीं किया गया.
"यह आवश्यक है कि मृतक और उनके परिवार के सदस्यों के प्रथागत अधिकारों का सम्मान किया जाए और उन्हें अपने रीति-रिवाजों के अनुसार अंतिम संस्कार करने की अनुमति दी जाए. इसलिए मैं आपसे व्यक्तिगत रूप से इस मामले को देखने और परिवार के सदस्यों को नूरुल हुडा के शरीर को जल्द सौंपने की अनुरोध करता हूं."नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री बिहार