किशनगंज:जिले के ठाकुरगंज प्रखंड में 6 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संभावित कार्यक्रम है. यहां मुख्यमंत्री करोड़ों की लागत से तैयार हो रहे पार्क का उद्धघाटन भी करेंगे. यह पार्क भातदाला पोखर के सौंदर्यीकरण के लिए बनाया जा रहा है. वहीं, जल-जीवन हरियाली अभियान के निरीक्षण के लिए मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को देखते हुए भातदाला पोखर के सौंदर्यीकरण का कार्य युद्धस्तर पर हो रहा है.
किशनगंज: 6 जनवरी को सीएम के संभावित दौरे की तैयारी में आई तेजी, भातदाला पोखर का करेंगे उद्घाटन - 6 जनवरी
मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल ने बताया कि ठाकुरगंज की जनता मुख्यमंत्री के आगमन से बहुत खुश हैं. पोखर के सौंदर्यीकरण से लोगों में काफी खुशी है. इस पोखर के चारो तरफ पार्क बनाए जा रहे हैं. जिसमे सभी तरह के पौधे मौजूद रहेंगे.
![किशनगंज: 6 जनवरी को सीएम के संभावित दौरे की तैयारी में आई तेजी, भातदाला पोखर का करेंगे उद्घाटन भातदाला पोखर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5572734-thumbnail-3x2-photo.jpg)
'पार्क में लगाए जाएंगे औषधीय पौधे'
इस मौके पर मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल ने बताया कि ठाकुरगंज की जनता मुख्यमंत्री के आगमन से बहुत खुश है. पोखर के सौंदर्यीकरण से लोगों में काफी खुशी है. इस पोखर के चारों तरफ पार्क बनाए जा रहे हैं. जिसमें सभी तरह के पौधे मौजूद रहेंगे. साथ ही औषधीय पौधे भी इस पार्क में लगाये जा रहे हैं. बच्चों के मनोरंजन के लिए इसमें अलग-अलग तरह के झूले लगाए जा रहे हैं. वहीं, इस पार्क में एक खुले जिम की भी व्यवस्था की जा रही है.
भातडाला पोखर
बता दें कि इस भातदाला पोखर की कहानी महाभारत काल से जुड़ी हुई है. लोग कहते हैं कि अज्ञातवास के दौरान पांडव यहां आकर छिपकर रहते थे. इसी पोखर में कुंती पुत्र भीम अपने भोजन के लिए भात (चावल) बनाया करते थे. इसी वजह से इस पोखर को लोग 'भातदाला पोखर' के नाम से संबोधित करते हैं.