बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: नवनिर्मित जीएनएम स्कूल और अतिरिक्त PHC का सीएम ने किया उद्घाटन

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किशनगंज में गर्ल्स नर्सिंग एण्ड मेडिकल ट्रेनिंग स्कूल (GNM School Kishanganj) और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का वर्चुअल उद्घाटन किया. अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन से पूरे पंचायत वासियों में खुशी की लहर है. पढ़िए पूरी खबर.

नवनिर्मित जीएनएम स्कूल का उद्घाटन
नवनिर्मित जीएनएम स्कूल का उद्घाटन

By

Published : Dec 14, 2021, 8:08 PM IST

किशनगंज:बिहार केसीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने मंगलवार को किशनगंज जिले में स्वास्थ्य विभाग की 2 परियोजनाओं का उद्घाटन किया. किशनगंज में नवनिर्मित गर्ल्स नर्सिंग एण्ड मेडिकल ट्रेनिंग स्कूल और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सीएम नीतीश कुमार ने वर्चुअल उद्घाटन किया.

ये भी पढ़ें-राम मंदिर की तरह सीतामढ़ी में बने माता सीता का मंदिर : राम माधव

उद्घाटन राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान शेखपुरा पटना के परिसर से किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा सात निश्चय योजना के तहत जिले के किशनगंज प्रखंड के मोतिहारा पंचायत में 2.33 करोड़ की लागत से नवनिर्मित जीएनएम स्कूल एवं 1.24 करोड़ की लागत से पोठिया प्रखंड के चिचुआबाड़ी स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन किया गया.

'जिले के पोठिया प्रखंड के कस्बा कालियागंज पंचायत के चिचुआबाड़ी गांव में सात निश्चय योजना अंतर्गत 1.24 करोड़ रुपये की लागत से बीएमएसआईएल पटना द्वारा नवनिर्मित 6 बेड वाले अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया गया. इस इलाके के लोगों को इससे काफी लाभ मिलेगा.'- डॉ. सुरेश प्रसाद, सिविल सर्जन

अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन से पूरे पंचायत वासियों में खुशी की लहर है. सभी ग्रामीण लोगों को इसका लाभ अब मिलने लगेगा. सिविल सर्जन ने बताया कि अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के तहत एक आयुष, दो एमबीबीएस, एक टेक्नीशियन, एनएम, जीएनएम तथा एक फार्मासिस्ट का पद होगा जो अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित होंगे.

ये भी पढ़ें-Bihar Panchayat Election: मतगणना केंद्र के बाहर जमकर चले ईंट-पत्थर, पुलिस ने खदेड़ा

सिविल सर्जन डॉ सुरेश प्रसाद ने बताया कि जिले में अब कुल 15 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हो गये हैं. जहां स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी. इन केंद्रों पर पर्याप्त एवं प्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ, माता एवं शिशु संबंधित चिकित्सा सेवाएं, ओपीडी के समय हमेशा चिकित्सक व मुफ्त दवाइयां और जांच सुविधाएं मिलेंगी.

सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में सात निश्चय योजना के तहत मोतिहारा पंचायत अंतर्गत बिहार स्वास्थ्य एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड द्वारा किशनगंज जिले में गर्ल्स नर्सिंग एण्ड मेडिकल ट्रेनिंग स्कूल सह छात्रावास का निर्माण किया गया है. इस आवासीय छात्रावास में जीएनएम ट्रेनिंग स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को रहने की अनुमति दी जाएगी.

31 सिंगल एवं 69 डबल रूम बनाया गया है. इसके अलावा इसमें मेडिकल ट्रेनिंग स्कूल भी चलाया जाएगा. करीब डेढ़ एकड़ जमीन पर निर्माणाधीन स्कूल एण्ड छात्रावास बनाने की शुरुआत 17 नवम्बर 2019 में की गयी थी जो 28 जून 2021 में पूर्ण हुई जिसका आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्चुअल उद्घाटन किया है.

ये भी पढ़ें-दरभंगा रेलवे स्टेशन ब्लास्टः विदेशी आतंकी संगठन ने रची थी साजिश, गृह मंत्रालय ने लोकसभा में दी जानकारी

ये भी पढ़ें-पहले जातीय जनगणना और अब स्पेशल स्टेटस पर BJP-JDU में मतभेद, कहीं गठबंधन में 'गांठ' के संकेत तो नहीं!

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP.

ABOUT THE AUTHOR

...view details