किशनगंज:बिहार केसीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने मंगलवार को किशनगंज जिले में स्वास्थ्य विभाग की 2 परियोजनाओं का उद्घाटन किया. किशनगंज में नवनिर्मित गर्ल्स नर्सिंग एण्ड मेडिकल ट्रेनिंग स्कूल और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सीएम नीतीश कुमार ने वर्चुअल उद्घाटन किया.
ये भी पढ़ें-राम मंदिर की तरह सीतामढ़ी में बने माता सीता का मंदिर : राम माधव
उद्घाटन राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान शेखपुरा पटना के परिसर से किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा सात निश्चय योजना के तहत जिले के किशनगंज प्रखंड के मोतिहारा पंचायत में 2.33 करोड़ की लागत से नवनिर्मित जीएनएम स्कूल एवं 1.24 करोड़ की लागत से पोठिया प्रखंड के चिचुआबाड़ी स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन किया गया.
'जिले के पोठिया प्रखंड के कस्बा कालियागंज पंचायत के चिचुआबाड़ी गांव में सात निश्चय योजना अंतर्गत 1.24 करोड़ रुपये की लागत से बीएमएसआईएल पटना द्वारा नवनिर्मित 6 बेड वाले अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया गया. इस इलाके के लोगों को इससे काफी लाभ मिलेगा.'- डॉ. सुरेश प्रसाद, सिविल सर्जन
अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन से पूरे पंचायत वासियों में खुशी की लहर है. सभी ग्रामीण लोगों को इसका लाभ अब मिलने लगेगा. सिविल सर्जन ने बताया कि अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के तहत एक आयुष, दो एमबीबीएस, एक टेक्नीशियन, एनएम, जीएनएम तथा एक फार्मासिस्ट का पद होगा जो अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित होंगे.
ये भी पढ़ें-Bihar Panchayat Election: मतगणना केंद्र के बाहर जमकर चले ईंट-पत्थर, पुलिस ने खदेड़ा