किशनगंज: कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन के बीच जिले में पुलिस की ओर से हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई थी. मंगलवार को इसका समापन कर दिया गया. किशनगंज एसपी कुमार आशीष ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि प्रवासियों की मदद के लिए इस डेस्क की शुरुआत की गई थी.
किशनगंज: प्रवासियों की मदद के लिए शुरू हुए हेल्प डेस्क का SP ने किया समापन - किशनगंज एसपी कुमार आशीष
कोरोनाकाल में दूसरे राज्यों से बिहार आ रहे प्रवासियों के लिए किशनगंज में हेल्प डेस्क बनाया गया था. जिसका एसपी कुमार आशीष ने समापन कर दिया.
हेल्प डेस्क के माध्यम से अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासियों को खाना और अन्य तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही थी. एसपी ने बताया कि वैसे लोग जो मास्क खरीदने में असमर्थ हैं उनके बीच भी पुलिस की ओर से आगे मास्क वितरण किया जाएगा. साथ ही जागरुकता अभियान भी चलाया जाएगा.
एसपी ने दी जानकारी
बता दें कि प्रवासियों की परेशानियों को देखते हुए किशनगंज के एसपी कुमार आशीष ने राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर बिहार-बंगाल पुलिस चेक पोस्ट के पास एक पुलिस हेल्प डेस्क की शुरुआत की थी. एसपी कुमार आशीष ने बताया कि अब जब प्रवासियों का आना बंद हो गया है और सभी तरह की दुकानें खुल गई हैं तो हेल्प डेस्क बंद किया जा रहा है.