बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने आउटसोर्सिंग के खिलाफ निकाला जुलूस

सफाई कर्मियों ने बताया कि हम स्थायीकरण को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. लोकायुक्त के आदेश के बाद हमें काम से निकाल दिया गया है. हमें सरकार की ओर से आउटसोर्सिंग के माध्यम से काम करने के लिए कहा जा रहा है.

By

Published : Feb 8, 2020, 7:24 PM IST

किशनगंज
सफाई कर्मचारियों ने निकाला जुलूस

किशनगंज: जिले में शनिवार को जिला सफाई कर्मचारी एवं मजदूर संघ के बैनर तले सफाई कर्मियों ने निजीकरण को लेकर जुलूस निकाला. हड़ताली सफाई कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया.

हड़ताल की वजह से जिले की हालत

'एनजीओ के अधीन नहीं करेंगे काम'
सफाई कर्मियों ने बताया कि हम स्थाईकरण को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. लोकायुक्त के आदेश के बाद हमें काम से निकाल दिया गया है. हमें सरकार की ओर से आउटसोर्सिंग के माध्यम से काम करने के लिए कहा जा रहा है. हम किसी भी कीमत पर एनजीओ के अधीन काम नहीं करेंगे.

पेश है रिपोर्ट

'हमें आउटसोर्सिंग मंजूर नहीं'
साथ ही कर्मियों ने कहा कि हम लोग कई वर्षों से जिला नगर परिषद में काम कर रहे हैं, सरकार को हमारी मांगों को इस तरह से अनदेखा नहीं करना चाहिए. हमें आउटसोर्सिंग मंजूर नहीं. सरकार जल्द से जल्द हम लोगों को स्थाई करे. उन्होंने बताया कि मांगें नहीं माने जाने तक हमारा हड़ताल जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details