किशनगंजःलॉकडाउन के दौरान जिले में एक बार फिर पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है. ताजा मामले में पुलिस की तत्परता से एक बच्चे की जान बची है. खेलने के दौरान तीन वर्षीय बच्चा शौचालय की खुली टंकी में गिर गया. जिससे परिजनों में कोहराम मच गया. घटना शहर के कजलामनी मोहल्ले की है.
किशनगंजः शौचालय की टंकी में गिरा मासूम, ASI ने बचाई बची जान - Child falls in tank in Kishanganj
मामला शहर के कजलामनी मोहल्ले का है. जहां खेलने के दौरान बच्चा शौचालय टंकी में गिर गया. सदर थाना के एएसआई संजय कुमार की तत्परता से बच्चे की जान बच पाई.
देवदूत की तरह सामने आए ASI
मामले की सूचना मिलते ही सदर थाना के एएसआई संजय कुमार मसीहा बनकर सामने आए. पहले तो उन्होंने बच्चे को टंकी से बाहर निकाला. फिर अपनी बाइक से उसे सदर अस्पताल पहुंचा कर उसका इलाज कराया. बच्चे को टंकी से निकालने के बाद उसे सांस लेने में परेशानी हो रही थी. बच्चे के पिता ने बताया कि एएसआई संजय कुमार हमारे लिए देवदूत की तरह सामने आए. उनकी वजह से ही हमारे बेटे की जान बच सकी. उन्होंने बताया कि इस लॉकडाउन में एंबुलेस का इंतजार करते तो शायद देर हो जाती.
SP ने की ASI की सराहना
वहीं, एसपी कुमार आशीष ने बताया कि किशनगंज पुलिस लगातार मानव सेवा के लिए तत्पर है. एएसआई संजय कुमार ने तत्परता दिखाते हुए जिस तरह बच्चे को टंकी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, वह सराहनीय है. उन्होंने कहा कि किशनगंज पुलिस क्राइम और क्रिमिनल पर लगाम लगाने के साथ-साथ जन सेवा में भी पीछे नहीं है.