किशनगंज: जिले में झाड़-फुक के चक्कर में पड़ जाने से सर्पदंश से पीड़ित एक बच्चे की मौत हो गई. हालांकि सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे जीवनदान देने का भरपूर प्रयास किया. लेकिन समय पर इलाज प्रारंभ नहीं होने के कारन उसे बचाया नहीं जा सका.
किशनगंज: झाड़-फूंक के चक्कर में बच्चे की मौत
परिजनों ने बुधवार सुबह सोनू को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन तब तक काफी देर हो गई थी. विषधर का जहर उसके शरीर में फैल गया था. चिकित्सक ने उसे बचाने का भरपूर प्रयास किया. लेकिन कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार लहरा फूलवारी निवासी 10 वर्षीय सोनू कुमार रात अपने घर में सो रहा था. इसी दौरान अहले सुबह एक सांप ने उसके माथे में डंस लिया. सोनू की बिगड़ती स्थिति को देख परिजनों को खतरे का आभास हुआ और परिजन उसे झाड़फूंक के लिए पड़ोस के एक ओझा के पास ले गए. ओझा भी काफी देर तक तरह तरह के करतबों के द्वारा जहर उतारने का दावा करता रहा. लेकिन इस बीच जब सोनू की तबीयत बिगड़ते ही ओझा ने भी अपने हाथ खड़े कर दिए.
चिकित्सक ने उसे बचाने का भरपूर प्रयास
इस घटना से हैरान और परेशान परिजनों ने बुधवार सुबह सोनू को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन तब तक काफी देर हो गई थी. विषधर का जहर उसके शरीर में फैल गया था. इसके बावजूद भी डयूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे बचाने का भरपूर प्रयास किया. लेकिन कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई.