किशनगंज:बिहार के किशनगंज में स्थित एक चाय बगान में चीता और बाघ दिखने (Cheetah and tiger seen in tea garden) की सूचना मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक जिले के ठाकुरगंज नगर पंचायत (Cheetah seen in Thakurganj Nagar Panchayat) में स्थित पटेल टी स्टेट के चाय बागान में काम कर रहे कुछ मजदूरों ने देर शाम चीता देखा. जिसके ये खबर आग की तरह फैल गई.
ये भी पढ़ें:छपरा: रिहाएशी इलाके में बाघ दिखने से लोगों में दहशत, पहुंची वन विभाग की टीम
चाय बगान के आस पास के लोगों ने इसकी सूचना तुरंत वन विभाग के अधिकारियों को दी. चिता दिखने की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और इलाके का निरीक्षण करने के बाद माइकिंग कर इलाके के लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी.