बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुलिसवाला हुआ ठगी का शिकार, FIR लिखाने के लिए काट रहा है थाने का चक्कर - किशनगंज में ठगी

ठगी का शिकार हुए हवलदार राधेश्याम राम ने कहा कि ठगो ने मेरे खाते से 60 हजार रुपये उड़ा लिए. थाने में मेरी शिकायत नहीं सुनी गई थक हार कर अब में एसपी साहब के पास आया हूं.

हवलदार राधेश्याम राम

By

Published : Jul 30, 2019, 8:21 AM IST

Updated : Jul 30, 2019, 10:38 AM IST

किशनगंजः फर्जी कॉल से ठगी का मामला बहुत आम है लेकिन इस बार इसका शिकार एक पुलिस वाले हुए हैं. एक तरफ ठगों ने इनके खाते से 60 हजार रुपये उड़ा लिए तो दूसरी तरफ अब इन्हें एफआइआर लिखाने के लिए थानो का चक्कर काटना पड़ रहा है.

थाने में नहीं हुई सुनवाई
मामला जिला के दंगा नियंत्रण विभाग में तैनात हवलदार राधेश्याम राम का है. जिनके मोबाइल पर 24 जुलाई की शाम एक ठग फोन कर उनके बैंक खाते का डिटेल पूछने लगा. फोन कटते ही खाते से 20-20 हजार रुपये कर 60 हजार रुपये उड़ जाने का मैसेज आया. मैसेज देखकर राधेश्याम समझ गए कि वो ठगी का शिकार हुए हैं. उसके बाद शिकायत करने वो बैंक गये, थाना गये लेकिन उनकी कहीं नहीं सुनी गई.

किशनगंज में पुलिस के साथ ठगी

अब एसपी से गुहार
हद तो तब हो गई जब एफआइआर लिखने के बदले थाने में राधेश्याम राम को टाला जाने लगा. सुबह-शाम थाने के चक्कर से आजिज होकर एसपी से गुहार लगाने पहुंचे राधेश्याम राम ने कहा कि ठगो ने मेरे खाते से 60 हजार रुपये उड़ा लिए. थाने में मेरी शिकायत नहीं सुनी गई थक हार कर अब में एसपी साहब के पास आया हूं.

Last Updated : Jul 30, 2019, 10:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details