किशनगंज: बिहार पुलिस (Bihar Police) के हाथ लगी बड़ी सफलता किशनगंज मे चोरी (theft in kishanganj) की गाड़ियों को काटकर बेचने वाले गिरोह का टाउन थाना की पुलिस ने किया भंडाफोड़. भारी मात्रा में गाड़ियों के पार्ट्स व गाड़ी काटने के औजार के साथ एक नागालैंड नंबर के स्कॉर्पियो को पुलिस ने बरामद किया है. शहर के कदमरसुल के समीप छेतनटोला में एक बंद कैंपस के अंदर सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर कारवाई किया.
ये भी पढ़ें-'WhatsApp पर न्यूड होकर अश्लील चैट करते हैं प्रोफेसर.. मना करने पर देते हैं धमकी', LNMU छात्राओं का आरोप
"कुछ दिनों से शहर में गाड़ी चोरी की सूचना मिल रही थी इसके बाद हम लोगों ने सूचना तंत्र को मजबूत कर कुछ लोगों को अपने नेटवर्क में लिया और काफी मुस्तैदी से सूचना मिली शहर से सटे छेतनटोला में चार दिबारी बंद परिसर के अंदर एक चोरी की गाड़ी लगी हुई हैं. इसी सूचना के सत्यापन में हमलोगों ने जब उक्त जगह पर पहुंचे और बंद गेट को खुलवाया तो अंदर एक नागालैंड नंबर का गाड़ी एन एल 03 टीसी 1563 लगी हुई थी और अंदर बने रुम का जब हम लोगों ने तलाशी ली तो अंदर तकरीबन गाड़ी के 5-6 इंजन था जो देखने से प्रतीक होता है गाड़ियों से काटकर रखा गया था और गाड़ियों को काटकर अन्य सामान भी भारी मात्रा में रखा हुआ था. सभी दिशा में पुलिस जांच कर रही है.":- अमर प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष, टाउन थाना
बंद रहता था कैंपस परिसर का दरवाजा:आसपास के लोगों ने बताया अक्सर वह कैंपस का गेट बंद रहता था. शायद रात्रि के समय चोरी की गाड़ियों को अंदर कर घटना को अंजाम दिया जा रहा होगा. कैंपस के चारों ओर ऊंची दीवारें और ऊंची गेट होने के वजह से किसी को कुछ मालूम नहीं चल पा रहा था. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद आसपास के लोग भी अचंभित हैं कि उनके पड़ोस में ही गाड़ियों को चोरी कर काटा जाता था और किसी मोहल्ले वालों को इसकी भनक तक नहीं लगी. स्थानीय लोगों का कहना दिन में कभी भी किसी को इस कैंपस में घुसते और निकलते नहीं देखा है.
ये भी पढ़ें- पटना में चड्डी बनियान गिरोह की दहशत, शोरूम से उड़ाए 7 लाख रुपए कैश व कपड़े, देखें VIDEO