बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: दो महीने बाद शुरू हुई बंगाल राज्य ट्रांसपोर्ट की बस सेवा, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

नार्थ बंगाल राज्य ट्रांसपोर्ट बस सेवा प्रारंभ कर दिया गया है. अनुमंडल अधिकारी शाहनवाज अख्तर नियाजी ने बताया कि बस चालू होने से प्रवासियों को घर जाने में सुविधा होगी.

Bus service
Bus service

By

Published : Jun 1, 2020, 7:30 PM IST

किशनगंज: 2 महीने के बाद नार्थ बंगाल राज्य ट्रांसपोर्ट बस सेवा शुरू किए जाने के बाद किशनगंज बस स्टैंड पर लॉकडाउन में फंसे बंगाल के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर नहीं आए. वहीं. इस घटना की सूचना पर स्थानीय प्रशासन हरकत में आया.

बता दें कि मालदा से किशनगंज होते हुए सिलिगुड़ी जाने वली बसों का ठहराव किशनगंज बस स्टैंड में होता है. ऐसे में बड़ी संख्या में सवारी बंगाल ट्रांसपोर्ट की बसों से आवागमन करते हैं.

बसों में सवाड़ हुए लोग

बस भाड़े में कोई बढ़ोतरी नहीं
बस में यात्रियों की सुरक्षा के लिए सरकार की ओर से जारी सभी दिशा निर्देश का पालन किया जा रहा है. बस चालक और कंडक्टर को भी पीपीई किट से लैस कर दिया गया है. बसों की कुल क्षमता से मात्र 50 फीसदी यात्री सफर कर रहे हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए बस भाड़े में भी कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व बसों को सैनिटाइज किया जा रहा है और चालक के केविन को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. ताकि बाहरी लोगों का केबिन में प्रवेश ना हो सके.

देखें रिपोर्ट

'प्रवासियों को घर जाने में होगी सुविधा'
किशनगंज के अनुमंडल अधिकारी शाहनवाज अख्तर नियाजी ने बताया कि बंगाल सरकार की ओर से बस सेवा प्रारंभ किए जाने से प्रवासियों घर वापस जाने में सुविधा होगी, लेकिन प्रवासियों को हर हाल में सरकार के दिशा निर्देश का पालन करना होगा. किशनगंज बस स्टैंड में लोगों की स्वास्थ्य जांच के लिए मेडिकल टीम की तैनात की गई है. बीमार पाए जाने वाले लोगों को क्वॉरेंटाइन कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि बस सेवा प्रारंभ होने के बाद से ही जिलाधिकारी बंगाल के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क बनाए हुए हैं और स्थिति पर भी नजर रखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details