बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मिशालः शादी के मंडप से सात फेरे लेकर सीधे परीक्षा केंद्र पहुंची नई दुल्हन

लाइन पारा निवासी रीमा दास की बुधवार 11 दिसंबर को शादी थी. नई दुल्हन शादी के मंडप से सात फेरे लेकर परिक्षा देने सीधे परीक्षा केंद्र पहुंची.

By

Published : Dec 12, 2019, 9:53 PM IST

kishanganj
परीक्षा केंद्र पहुंची नई दुल्हन

किशनगंज: जिले में एक नई दुल्हन शादी के मंडप से सात फेरे लेकर सीधे परीक्षा केंद्र पहुंची. लाइन पारा निवासी रीमा दास की बुधवार 11 दिसंबर को शादी थी. जो गुरुवार को सुबह 2 बजे तक खत्म हुई. जिसके बाद रीमा दास अपने पति के साथ शादी के जोड़े में परीक्षा देने कॉलेज पहुंच गई.

शिक्षा बिन सब सून का अनूठा उदाहरण
दुल्हन रीमा दास बीए द्वितीय वर्ष की परीक्षा दे रही है. गुरुवार को उसकी राजनीति शास्त्र की परीक्षा थी. आर के साह महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बी के नायक ने कहा कि रीमा ने जो शिक्षा के प्रति दिलचस्पी दिखाई है वह काफी सराहनीय है. उसने शिक्षा बिन सब सून का अनूठा उदाहरण पेश किया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'बच्चों का भविष्य निर्माण करना लक्ष्य'
रीमा दास ने बताया कि ग्रेजुएशन के बाद वह बी.एड करना चाहती है. शिक्षिका बनकर बच्चों का भविष्य निर्माण करना उनका लक्ष्य है. रीमा के पति ने कहा कि वह जहां तक पढ़ेगी वह उसे पढ़ाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details