किशनगंज:जिले में विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें किशनगंज डीएम हिमांशु शर्मा भी रक्तदान करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों से रक्तदान करने की अपील की. इस शिविर के दौरान 60 यूनिट ब्लड जमा हुआ.
किशनगंज: रक्तदान शिविर में 60 यूनिट ब्लड जमा, युवाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा - बिहार न्यूज
क्रॉस सोसायटी की ओर से आए दिन ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जाता है. इससे लोगों को मदद मिलती है. यह एक अच्छी पहल है.
जिले से खून का रिश्ता बना
विधानपार्षद डॉ. दिलिप जायसवाल ने भी लोगों से रक्तदान करने की अपील की और किशनगंज ब्लड बैंक में निजी कोष से एक एयरकंडीशनर लगाने का वादा किया. जिले के युवा डीएम के रक्तदान की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि डीएम साहब ने रक्तदान कर जिले से खून का रिश्ता बना लिया. वहीं, युवाओं ने भी रक्तदान में बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया.
'रक्त अमूल्य'
इस दौरान एसपी कुमार अशीष भी शिविर में मौजूद रहे. उन्होंने भी युवाओं को रक्तदान कर अज्ञात लोगों की जान बचाने की अपील की. उन्होंने कहा किशनगंज रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से आए दिन ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जाता है. इससे लोगों को मदद मिलती है. यह एक अच्छी पहल है. रक्तदान कर अज्ञात लोगों की जान बचाई जा सकती है. हालांकि, अस्वस्थ होने के कारण एसपी साहब रक्तदान नहीं कर पाए.