किशनगंज:जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शनिवार को समापन हो गया. बीजेपी जिला पदाधिकारी और मंडल पदाधिकारियों ने प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शहर के मझिया स्थित मेडिकल कॉलेज के भवन में किया था. ये प्रशिक्षण शिविर 31 जनवरी को शुरू हुआ था और 1 फरवरी को समापन हो गया. इस प्रशिक्षण शिविर में विशेष कर कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष सत्र चलाकर प्रशिक्षण दिया गया.
किशनगंज: BJP का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न, कार्यकर्ताओं से जनता के बीच जाने की अपील
बीजेपी विधान पार्षद सह प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि सीएए को लेकर विपक्ष की ओर से भ्रम फैलाया जा रहा है. इस कानून से देश के किसी भी नागरिक को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा. यह नागरिकता देने वाला कानून है.
'जनता की आवाज बने'
बीजेपी विधान पार्षद सह प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि सीएए को लेकर विपक्ष की ओर से भ्रम फैलाया जा रहा है. इस कानून से देश के किसी भी नागरिक को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा. यह नागरिकता देने वाला कानून है. विपक्ष इसके बहाने देश को अस्थिर करना चाहते हैं. विधान पार्षद ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजना को जनता के बीच रखें और जनता की आवाज बनें. उन्होंने कहा कि हमें देश को बांटने का प्रयास करने वालों से सावधान रहने की आवश्यकता है.
'आगामी विधानसभा चुनाव पर हुई चर्चा'
विधान पार्षद ने कहा कि जो लोग सत्ता में आने के बाद भी पार्टी कार्यकर्ता को नहीं भूलते है. वह ज्यादा दिन तक राज करते है. छोटे कार्यकर्ताओं को बीजेपी में सम्मान मिलता है. राजनीती में सबको साथ लेकर चले तब संगठन और मजबूत होगा. पार्टी के पुराने और वरिष्ठ लोगों को सम्मान देना चाहिए. ताकि वे उपेक्षित महसूस ना करें. प्रशिक्षण शिविर के दौरान अलग-अलग बीजेपी के पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को कई मुद्दों पर क्लास दिया और इस साल होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी और मजबूत कर सीट निकालने पर भी चर्चा की गई.