बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP के जनसंवाद वर्चुअल रैली की सफलता को लेकर कार्यकर्ता कर रहे जोरदार तैयारी - बीजेपी उपाध्यक्ष सह वर्चुअल रैली कार्यकर्म के जिला प्रभारी ज्योती कुमार सोनू

किशनगंज के बीजेपी उपाध्यक्ष सह वर्चुअल रैली कार्यक्रम के जिला प्रभारी ज्योती कुमार सोनू ने बताया कि पूरे नगर को 14 शक्ति केंद्रों में और जिले को 132 शक्ति केंद्रों में बांटा गया है. हर एक शक्ति केंद्र पर एक केंद्र प्रभारी की देखरेख में यह कार्यक्रम देखा जाएगा.

preparing
preparing

By

Published : Jun 7, 2020, 9:41 AM IST

किशनगंज: 7 जून को होने वाली गृह मंत्री अमित शाह की जनसंवाद वर्चुअल रैली को लेकर जिले के बीजेपी कार्यकर्ता जोर-शोर से तैयारी में लगे हुए हैं. वर्चुअल रैली को सफल बनाने के लिए पूरे जिले में कुल 132 शक्ति केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें से 14 शक्ति केंद्र सिर्फ किशनगंज नगर में बनाए गए हैं. जहां पर बीजेपी के सभी कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गृह मंत्री अमित शाह का भाषण सुनेंगे.

वर्चुअल रैली की तैयारी करते कार्यकर्ता

वर्चुअल रैली की तैयारी में बीजेपी कार्यकर्ता
किशनगंज के बीजेपी उपाध्यक्ष सह वर्चुअल रैली कार्यक्रम के जिला प्रभारी ज्योती कुमार सोनू ने बताया कि पूरे नगर को 14 शक्ति केंद्रों में और जिले को 132 शक्ति केंद्रों में बांटा गया है. हर एक शक्ति केंद्र पर एक केंद्र प्रभारी की देखरेख में यह कार्यक्रम देखा जाएगा. वहीं उन्होंने बताया कि यह संगठन को मजबूत करने का एक बेहतर विकल्प है. वैश्विक महामारी कोविड-19 की वजह से कार्यकर्ताओं में जो स्थिलता आ गई थी. उसमें यह कार्यक्रम उत्प्रेरक का काम करेगा. वहीं, ज्योति कुमार सोनू ने बताया कि किशनगंज में बीजेपी पूरे जोश और शक्ति से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटी है.

देखें पूरी रिपोर्ट

जिले में कुल 132 बनाए गए हैं शक्ति केंद्र
बीजेपी उपाध्यक्ष ने बताया कि पार्टी के वरीय नेता और गृह मंत्री अमित शाह के रविवार के होने वाले जनसंवाद से कार्यकर्ताओं में अलग जोश उत्पन्न होगा और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां भी जोर-शोर से शुरू करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details