किशनगंज: एनएच 31 पर बिहार बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह किशनगंज बीजेपी चुनाव प्रभारी राजेंद्र गुप्ता सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे. घटना गुरुवार देर शाम की है राजेंद्र गुप्ता किशनगंज शहर से सटे रामपुर में जाम में फंसे थे. तभी उनकी गाड़ी को एक बस ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में गाड़ी में मौजूद भाजपा मधेपुरा प्रभारी मनोज सिंह और उनके ड्राइवर को हल्की चोटें आईं हैं.
सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता - सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे
पूर्व एमएलसी राजेंद्र गुप्ता पटना से पूर्णिया आए थे और पूर्णिया से किशनगंज विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी स्वीटी सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए किशनगंज आ रहे थे. इसी दौरान एनएच 31 रामपुर चौक के पास सड़क हादसे का शिकार हो गए.
घटना के बाद एनएच-31 पर यातायात बाधित
घटना की सूचना मिलते ही किशनगंज पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद दुर्घटनाग्रस्त बस को जब्त कर लिया. इस दौरान एनएच-31 पर लंबा जाम लगने से कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित हो गया. बता दें पूर्व एमएलसी राजेंद्र गुप्ता पटना से पूर्णिया आए थे और पूर्णिया से किशनगंज विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी स्वीटी सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए किशनगंज आ रहे थे. इसी दौरान एनएच 31 रामपुर चौक के पास सड़क हादसे का शिकार हो गए. हालांकि इस हादसे में पूर्व एमएलसी बाल-बाल बच गए.
दुर्घटना की सूचना पर पहुंचे किशनगंज एमएलसी
सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही किशनगंज एमएलसी डॉ. दिलीप जायसवाल मौके पर पहुंचे और अपने साथ राजेंद्र गुप्ता को मेडिकल कॉलेज ले गए. जहां उनका इलाज चल रहा है. गौरतलब है कि विधानसभा उपचुनाव में एकमात्र सीट किशनगंज सीट पर चुनाव लड़ रही पार्टी प्रत्याशी स्वीटी सिंह से चुनाव प्रचार के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आगमन किशनगंज में हो रहा है.