अररिया: प्रवासी मजदूरों से ट्रेन का किराया वसूलने को लेकर सूबे में राजनीतिक घमासान मचा हुआ है. भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री प्रवीण कुमार ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि प्रवासी मजदूरों से घर-वापसी के लिए रेल किराया वसूलने का झूठा आरोप जितना तथ्यहीन और गुमराह करने वाला है, उतना ही कांग्रेस व राजद द्वारा मजदूरों की ‘मुफ्त' रेल यात्रा के किराए का भार वहन करने की बात करना भी बेतुका और हास्यास्पद है.
भाजपा नेता ने कांग्रेस और राजद पर तंज कसते हुए पूछा कि विपक्षी दलों का कैसा चरित्र है? जांच-किट पर हल्ला, जमाती पर मौन, ताली-थाली का मजाक, कोरोना के कर्मवीरों पर हमले पर मौन, फंड देने से इन्कार, पीएमकेयर्स फण्ड पर सवाल, सेना द्वारा पुष्पवर्षा पर हल्ला, मजदूरों को घर जाने के लिए भड़काने में अव्वल विपक्षी दलों के नेता बताएं कि उन्होंने अब तक क्या किया? प्रवीण कुमार ने कहा कि विपक्षी दलों के नेता अपनी सियासत चमकाने के लिए आपदा और विपदा की तलाश में रहते हैं.