बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ईद-मिलाद-उन-नबी के जुलूस में दिखी हिंदू-मुस्लिम एकता की झलक - जुलूस

पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस के अवसर पर जुलूस का आयोजन किया गया. वहीं, इस जूलूस में इस्लामिक झंडा के साथ तिरंगा झंडा को भी लहराया गया और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए.

Kishanganj

By

Published : Nov 11, 2019, 3:26 PM IST

किशनगंज: मुस्लिम बहुल जिले में ईद-मिलाद-उन-नबी के मुसलमानों के आखरी पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिवस मनाया गया. इस मौके पर जिला सीरत कमेटी की ओर से विशाल जुलूस निकाला गया. इस जुलूस में हजारों की तादाद में शहर के सभी मुसलमान लोग पाक साफ हो कर दरूद और सलाम पढ़ते हुए नारा लगाते नजर आ रहे थे.

देशभक्ति का झलक देखने को मिला
वहीं, इस जुलूस में हिंदू मुस्लिम एकता का बेमिसाल उदाहरण देखने को मिला. जुलूस में नगर के गणमान्य हिंदू समाज के लोग भी शामिल हुए. साथ ही स्थानीय विधायक कमरुल होदा मुख्य अतिथि के रुप में शामिल थे. यहां देशभक्ति की झलक देखने को मिली. वहीं, यहां इस्लामिक झंडे के साथ तिरंगा झंडा भी लहराया गया और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए.

पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस के अवसर पर जुलूस का आयोजन

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
इस मौके पर जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया था, ताकि कहीं से भी कोई असामाजिक तत्व किसी प्रकार की घटना को अंजाम ना दें सकें. वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने सभी चौक चौराहों पर पुलिसकर्मी की तैनाती की थी. शहर में नागरिक एकता मंच के सदस्यों ने भी आम लोगों से मिलकर शांति के साथ त्यौहार मनाने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details