किशनगंजः बिहार के किशनगंज में एक बाइक में अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई. आग लगने से बाइक आग का गोला बन गई (Bike Became a Ball of Fire in Kishanganj). बाद में, स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
ये भी पढ़ें-बिहार विधान परिषद चुनावः सभी 24 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी चिराग की पार्टी LJP(R)
आग लगने से बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई.शहर के लाइन पाड़ा स्थित गाड़ीवान मोहल्ला चौक के नजदीक की घटना बताई जा रही है. बाइक मालिक मो. जुबेर आलम ने बताया कि वह शमश्वेर बाहादुरगंज का रहने वाला है. आज सुबह शमश्वेर से किशनगंज के लिए निकला था.
'किशनगंज पहुंच कर जैसे ही गाड़ीवान मोहल्ले के समीप पहुंचा. तो, अचानक बाइक में आग लग गई. किसी तरह बीच सड़क पर बाइक खड़ी कर अपनी जान बचायी.'- मो. जुबेर आलम, बाइक मालिक