बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: कांग्रेस कमेटी ने दिया धरना,  प्रवासी मजदूरों को मुआवजा देने की मांग

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लॉकडाउन की अवधि में मध्यम वर्गीय व्यवसायी को हुये नुकसान की भरपाई के लिये आर्थिक सहयोग करें. साथ ही बारिश की वजह से किसानो के फसलों के नुकसान के लिये प्रति एकड़ दस हजार रूपये की मदद करें.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jun 2, 2020, 8:45 PM IST

किशनगंज: जिले के महावीर मार्ग स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी आश्रम के सामने बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार सांकेतिक धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. जिला कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष पिन्टु चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित सांकेतिक धरने में कार्यकर्ताओं ने सड़क और रेल दुर्घटना में मृत प्रवासी मजदूरों के परिवार को बीस लाख सरकारी मुआवजा देने की मांग की.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मृतक के परिजनो को सरकारी नौकरी देने और आयकर सीमा से बहार लोगों के खाते में दस हजार रूपये का हस्तांतरण करने की भी मांग की. इसके साथ ही सरकार से बिहार के बहार रह रहे अप्रवासी मजदूरों की जल्द से जल्द निशुल्क वापसी की अपील की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि दूसरे प्रदेशों से बिहार आने वाले प्रवासी मजदूरों से रेल और बस का किराया न लिया जाये.

प्रवासी मजदूरों और किसानों को मुआवजा देने की मांग
लॉकडाउन की अवधि में मध्यम वर्गीय व्यवसायी को हुये नुकसान की भरपाई के लिये आर्थिक सहयोग करें. साथ ही बारिश की वजह से किसानो के फसलों के नुकसान के लिये प्रति एकड़ दस हजार रूपये की मदद करें. धरना प्रदर्शन में नगर अध्यक्ष अरूण कुमार साहा, जिला उपाध्यक्ष इमाम अली चिन्टु, महिला अध्यक्ष शाहजहां खातुन, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि साहबुल अख्तर, सफी अहमद, आजाद साहिल, नगर महासचिव आदर्श कुमार साहा सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details