किशनगंज: बिहार सरकार के ऊर्जा, योजना एवं विकास मंत्री (Minister of Energy, Planning and Development) और जिले के प्रभारी मंत्री बृजेंद्र यादव (Minister Brijendra Yadav) आज एक दिवसीय दौरे पर किशनगंज आएंगे. इस दौरान वे बाढ़ आपदा कीसमीक्षा करेंगे. डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने मंत्री के आगमन को लेकर हवाई अड्डे का निरीक्षण किया. प्रभारी मंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन (District Administration) ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी है.
ये भी पढ़ें- मंत्रियों को CM का निर्देश- 'जाइए.. बाढ़ से नुकसान की समीक्षा कीजिए, एक भी चीज छूटे नहीं'
बता दें कि प्रभारी मंत्री हवाई मार्ग से पटना से 10 बजे किशनगंज पहुंचेंगे. वहीं, समाहरणलय में 11 से लेकर 1 बजे तक बाढ़, ओलावृष्टि व अन्य आपदाओं से प्रभावित मामलों की समीक्षा करेंगे. जहां जिला पदाधिकारी जिले में आयी आपदा को लेकर विस्तृत रिपोर्ट सौंपेंगे.
ये भी पढ़ें- समीक्षा बैठक के बाद सीएम ने दिया निर्देश, कहा- आपदा पीड़ितों की हर संभव करें सहायता
डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने बताया बीते रविवार को सभी बीडीओ के साथ बैठक कर आपदा प्रभावितों का आकलन भी किया गया है. समीक्षा बैठक के दौरान रिपोर्ट प्रभारी मंत्री को सौंपेंगे. ऊर्जा, योजना एवं विकास मंत्री के किशनगंज आगमन को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. हवाई अड्डा से सर्किट हाउस और समाहरणालय स्थल जाने वाले मार्ग के पास सुरक्षा के मद्देनजर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.