बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nitish Samadhan Yatra : आज किशनगंज में नीतीश कुमार की समाधान यात्रा, ये है CM के कार्यक्रम का शेड्यूल - Nitish Kumar Samadhan Yatra in Kishanganj

बिहार के सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा आज किशनगंज (Nitish Kumar on Kishanganj Visit) पहुंच रही है. मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से करीब 11:30 बजे खगड़ा स्थित हवाई अड्डा पहुंचेंगे. उनके आगमन को लेकर तमाम प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

By

Published : Feb 4, 2023, 7:34 AM IST

किशनगंज:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) आज समाधान यात्रा के तहत किशनगंज दौरे पर रहेंगे. साढ़े 11 बजे खगड़ा स्थित हवाई अड्डा के हेलीपैड पर उनका हेलीकॉप्टर लैंड करेगा. उसके बाद सीएम सड़क मार्ग से भेड़ियाडांगी गांव के लिए प्रस्थान करेंगे. जहां सुबह 11 बजकर 45 मिनट में जीविका कार्यलय परिसर स्थित रेशम धागा उत्पादन केंद्र और कपड़ा बुनाई का निरीक्षण करेंगे. साथ ही जीविका दीदियों से रेशम उद्योग को लेकर जानकारी लेंगे.

ये भी पढ़ें: Nitish Samadhan Yatra: 'संजय झा कोसी त्रासदी के सवाल से भाग रहे हैं', अपने ही 'भरोसेमंद' पर नीतीश ने उठाये सवाल

जीविका दीदी से संवाद करेंगे नीतीश कुमार:जीविका दीदी से संवाद के बाद मुख्यमंत्री पास के ही प्राथमिक विद्यालय भेड़िया डांगी में जन संवाद और जनता दरबाार लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे. इसके बाद सड़क मार्ग से वह दोपहर 12 :15 मिनट पर कोचाधामन प्रखंड के पंचायत सरकार भवन के लिए रवाना होंगे. यहां पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण पुस्तकालय का शुभारंभ के अतिरिक्त जल जीवन हरियाली अभियान के तहत नवनिर्मित सार्वजिक तालाब का उद्घाटन करेंगे. वहां सीएम के द्वारा छह हंस का जोड़ा और मछली को नवनिर्मित तालाब में छोड़ा जाएगा.

अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे सीएम: नीतीश कुमार करीब 12:50 बजे अपराह्न में पंचायत सरकार भवन से नवनिर्मित बिहार का पहला अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का लोकार्पण/उद्घाटन के लिए प्रस्थान करेंगे. अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय से मुख्यमंत्री दोपहर 1:10 बजे अपराह्न में जिला मुख्यालय खगड़ा स्थित सम्राट अशोक भवन खगड़ा रवाना हो जाएंगे. जहां 01:25 बजे सम्राट अशोक भवन, खगड़ा किशनगंज में जीविका दीदियों के साथ संवाद कार्यक्रम निर्धारित है. यह कार्यक्रम 2:20 अपराह्न पर समाप्त होगा. उसके बाद 2:50 मिनट पर जिला परिषद के सभा कक्ष में जिले तमाम अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री समीक्षा बैठक करेंगे.

सीएम के आगमन से लोगों में उत्साह: समीक्षात्मक बैठक के समापन के बाद शाम 3:40 मिनट पर खगड़ा हेलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे. जहां पटना के लिए हवाई मार्ग से 3:50 पर मुख्यमंत्री रवाना हो जाएंगे. कार्यक्रम के दौरान सीएम के साथ कई विभाग के मंत्री और विभागीय सचिव भी मौजूद रहेंगे. साथ ही स्थानीय जन प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. उनके किशनगंज दौरे से स्थानीय लोगों के साथ-साथ जेडीयू के कार्यकर्ताओं में भी गजह का उत्साह देखने को मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details