किशनगंज: किशनगंज की चार विधानसभा सीटों पर मतदान चल रहा है. जिले में कुल 137 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं. किशनगंज के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने अपनी पत्नी के साथ मतदान किया. इस दौरान किशनगंज के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने किशनगंज वासियों से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग शांतिपूर्ण तरीके से अपने मताधिकार का प्रयोग करें. एसपी ने बताया कि सीमावर्ती इलाकों में एसएसबी की टीम पैरामिलिट्री के साथ नजर बनाए हुए हैं. वहीं जिले के 11 थानो पर क्यूआरटी की व्यवस्था की गई है.
किशनगंज: ज्यादातर बूथों पर वोटरों की लंबी लाइन, बंपर वोटिंग की उम्मीद
15 जिलों की 78 सीटों पर तीसरे और आखिरी चरण में मतदान चल रहा है. किशनगंज की चार विधानसभा सीटों पर भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लंबी लंबी कतारें देखी जा रही हैं.
कतार में खड़े हो मतदाता कर रहे इंतजार
यहां जिस तरह से मतदाताओं की लंबी लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. निश्चित तौर पर ये आयोग को राहत पहुंचाने वाली खबर है. बूथों में वोटर्स कतार में खड़े हो अपनी बारी का इंतजार करते हुए देखे जा रहे हैं. मतदाताओं का कहना है कि चाहे कितना भी समय लगे लेकिन अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना है. किशनगंज के विकास को ध्यान में रखते हुए वोट डाला जा रहा है. और प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद की जा रही है.
बंपर वोटिंग की उम्मीद
किशनगंज में कतारबद्ध मतदाताओं को देखकर ऐसी उम्मीद की जा रही है कि यहां अच्छी वोटिंग होगी, वोटिंग प्रतिशत बढ़ेगा. आपको बता दें कि वर्ष 2010 में हुए विधानसभा चुनाव में 58.5 प्रतिशत लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया था. जबकि वर्ष 2015 के चुनाव में इस सीट पर कुल 66.6 फीसदी मतदान हुआ था.