किशनगंज:भीम आर्मी की ओर से बुलाए गए भारत बंद के दौरान बंद समर्थकों ने सड़क पर जमकर बवाल काटा. प्रदर्शनकारियों ने एनआरसी, नागरिकता संशोधन कानून औ लोगों ने सड़क के बीच में बैठकर घंटों प्रदर्शन किया.
भीम आर्मी का 'भारत बंद', समर्थकों ने सड़क पर की आगजनी
भीम आर्मी की ओर से बुलाए गए भारत बंद में राजद, हम, रालोसपा, जाप और एआईएमआईएम ने भी अपना समर्थन दिया. जिससे बंद को असरदार बनाया जा सके.
भारत बंद को कई दलों का समर्थन
भीम आर्मी की ओर से बुलाए गए भारत बंद को राजद, हम, रालोसपा, जाप और एआईएमआईएम ने भी अपना समर्थन दिया था. तमाम दलों के कार्यकर्ता बंद के दौरान सड़क पर दिखे. हालांकि बंद का बहुत व्यापक असर नहीं दिखा, लेकिन कई जगहों पर आवाजाही अन्य दिनों की तुलना में थोड़ी कम रही.
बीच सड़क पर प्रदर्शन
रविवार को बंद के दौरान प्रदर्शनकरियो ने ठाकुरगंज के टेंगरमारी चौक पर बड़ी संख्या में पहुंचकर प्रदर्शन किया. इस दौरान ठाकुरगंज-किशनगंज मुख्यमार्ग पर टायर जलाकर लोगों ने सरकार से अपनी मांगों को समर्थन देने की अपील की. वहीं, सड़क जाम होने की वजह से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा