बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: दिव्यांग मतदाताओं के लिए जागरुकता अभियान - दिव्यांग मतदाताओं के लिए जागरूकता अभियान

बिहार विधानसभा चुनाव के आलोक में बुनियादी केंद्र में दिव्यांग मतदाताओं के लिए जागरुकता अभियान चलाया गया.

kishanganj
किशनगंज

By

Published : Sep 17, 2020, 10:35 PM IST

किशनगंज:आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के आलोक में बुनियाद केंद्र में दिव्यांग मतदाताओं के लिए जागरुकता अभियान चलाया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के निर्देशानुसार मतदाताओं में निर्वाचन के प्रति जागरुकता लाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

मौके पर नोडल पदाधिकारी ने मताधिकार के प्रयोग के लिए दिव्यांग मतदाताओं से अपील की. वहीं आयोग द्वारा निर्धारित कोविड-19 प्रोटोकॉल की जानकारी देते हुए विभिन्न सुविधाओं पर भी चर्चा की गई.

चलाया जा रहा जागरूकता अभियान
बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए लगातार विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. ‘जागरूक मतदाता, सशक्त मतदाता’ की थीम पर सघन अभियान चलाकर निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने का प्रयास जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details