किशनगंज:बिहार के किशनगंज जिले में शराब, लॉटरी और नशीला पदार्थ छिपाकर रखने की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस पर लोगों ने हमला (Attack On Police) कर दिया. इस दौरान एएसआई उदय शंकर समेत अन्य पुलिसकर्मी किसी तरह जान बचाकर वहां से भागे. वहीं, जिसके घर पुलिस छापेमारी करने गई थी, उसने एक सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) जारी कर पुलिस पर आरोप लगाया है कि ठाकुरगंज पुलिस जबरदस्ती घर में घुसी और डेढ़ लाख रुपये लेकर भागने लगी. मामला जिले के ठाकुरगंज थाना (Thakurganj Police Station) क्षेत्र के बशीनगर का है.
यह भी पढ़ें -दशहरा मेले के दौरान दो पक्षों में हिंसक झड़प, बीच-बचाव करने गई पुलिस पर फायरिंग और पत्थरबाजी
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ठाकुरगंज पुलिस को बीते दिनों गुप्त सचूना मिली थी कि बशीनगर स्थित सिकंदर नामक व्यक्ति के घर में अवैध विदेशी शराब, लाखों की लॉटरी और नशीला पदार्थ छिपाकर रखा है. जिसे अपने एजेंटों के माध्यम से खपाने की कोशिश में लगे हैं. इसी सूचना के आधार पर एएसआई उदय शंकर पुलिस बलों के साथ सिकंदर के घर छापेमारी करने पहुंचे थे. इस दौरान दर्जनों लोगों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. जिसके बाद पुलिस किसी तरह से जान बचाकर वहां से भाग निकली.
इस घटना के बाद एएसआई उदय शंकर सिंह ने ठाकुरगंज थाना में लिखित शिकायत की है. जिसमें सिकंदर आलम और उसके परिवार सहित दर्जनों लोगों के साथ 80 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. वहीं, सिकंदर ने एक सीसीटीवी फुटेज जारी कर पुलिस पर आरोप लगाया है कि रात्रि के समय एएसआई उदय शंकर पुलिस बलों के साथ मेरे घर आ गए और डेढ़ लाख रुपये बलपूर्वक लेकर जाने लगे. साथ ही एएसआई ने महिला सदस्यों के साथ अभद्र व्यवहार भी किया. जिसके बाद मेरे परिवार वालों सहित अन्य लोगों ने विरोध करने पर भाग निकले. जिसकी सूचना व्हाट्सएप के माध्यम से किशनगंज एसपी को दी गई है.
हालांकि, एएसआई उदय सिंह के लिखित शिकायत पर सिकंदर और अन्य लोगों पर मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है. वहीं, एक वायरल वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाला गया है. जिसमें एएसआई उदय शंकर सिंह भागते नजर आ रहे हैं. दूसरी तरफ भीड़ उनका पीछा कर रही है.