बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, CCTV फुटेज आया सामने - etv news

एएसआई उदय शंकर सिंह द्वारा लिखित शिकायत में बताया गया है कि गुरुवार की रात करीब 10 बजे गश्ती कर रहे थे. इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली कि सिकंदर आलम अपने घर में विदेशी शराब, लाखों की लॉटरी और नशीला पदार्थ छुपाकर रखा है और उससे खपाने की फिराक में थे. पढ़ें पूरी खबर..

Attack on police
Attack on police

By

Published : Oct 23, 2021, 1:30 PM IST

किशनगंज:बिहार के किशनगंज जिले में शराब, लॉटरी और नशीला पदार्थ छिपाकर रखने की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस पर लोगों ने हमला (Attack On Police) कर दिया. इस दौरान एएसआई उदय शंकर समेत अन्य पुलिसकर्मी किसी तरह जान बचाकर वहां से भागे. वहीं, जिसके घर पुलिस छापेमारी करने गई थी, उसने एक सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) जारी कर पुलिस पर आरोप लगाया है कि ठाकुरगंज पुलिस जबरदस्ती घर में घुसी और डेढ़ लाख रुपये लेकर भागने लगी. मामला जिले के ठाकुरगंज थाना (Thakurganj Police Station) क्षेत्र के बशीनगर का है.

यह भी पढ़ें -दशहरा मेले के दौरान दो पक्षों में हिंसक झड़प, बीच-बचाव करने गई पुलिस पर फायरिंग और पत्थरबाजी

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ठाकुरगंज पुलिस को बीते दिनों गुप्त सचूना मिली थी कि बशीनगर स्थित सिकंदर नामक व्यक्ति के घर में अवैध विदेशी शराब, लाखों की लॉटरी और नशीला पदार्थ छिपाकर रखा है. जिसे अपने एजेंटों के माध्यम से खपाने की कोशिश में लगे हैं. इसी सूचना के आधार पर एएसआई उदय शंकर पुलिस बलों के साथ सिकंदर के घर छापेमारी करने पहुंचे थे. इस दौरान दर्जनों लोगों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. जिसके बाद पुलिस किसी तरह से जान बचाकर वहां से भाग निकली.

देखें वीडियो

इस घटना के बाद एएसआई उदय शंकर सिंह ने ठाकुरगंज थाना में लिखित शिकायत की है. जिसमें सिकंदर आलम और उसके परिवार सहित दर्जनों लोगों के साथ 80 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. वहीं, सिकंदर ने एक सीसीटीवी फुटेज जारी कर पुलिस पर आरोप लगाया है कि रात्रि के समय एएसआई उदय शंकर पुलिस बलों के साथ मेरे घर आ गए और डेढ़ लाख रुपये बलपूर्वक लेकर जाने लगे. साथ ही एएसआई ने महिला सदस्यों के साथ अभद्र व्यवहार भी किया. जिसके बाद मेरे परिवार वालों सहित अन्य लोगों ने विरोध करने पर भाग निकले. जिसकी सूचना व्हाट्सएप के माध्यम से किशनगंज एसपी को दी गई है.

हालांकि, एएसआई उदय सिंह के लिखित शिकायत पर सिकंदर और अन्य लोगों पर मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है. वहीं, एक वायरल वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाला गया है. जिसमें एएसआई उदय शंकर सिंह भागते नजर आ रहे हैं. दूसरी तरफ भीड़ उनका पीछा कर रही है.

ठाकुरगंज थाना अध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि एएसआई उदय शंकर सिंह द्वारा लिखित शिकायत में बताया गया है कि गुरुवार की रात करीब 10 बजे गश्ती कर रहे थे. इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली कि सिकंदर आलम अपने घर में विदेशी शराब, लाखों की लॉटरी और नशीला पदार्थ छुपाकर रखा है और उससे खपाने की फिराक में थे. अगर छापेमारी नहीं की गई तो सारा सामान लेकर फरार हो जाएगा.

जिसकी सूचना वरीय अधिकारियों को देते हुए उसके घर में छापेमारी की तो पूर्व से घात लगाए सिकंदर आलम और उनके परिवार के सदस्य सहित बाहरी लोग पुलिस का विरोध करते हुए गाली गलौज करने के साथ चोर-चोर का हल्ला करने लगे. ईंट पत्थर से हमले कर दिया और कुछ पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ दी.

एएसआई उदय शंकर को कुछ देर के लिए बंधक बनाकर जान से मारने की धमकी देने लगे. इसकी सूचना अधिकारियों को देने पर अन्य पुलिस बल आने के बाद उदय की जान बची. इससे पूर्व भी सिकंदर आलम को अवैध लॉटरी के धंधे में गिरफ्तार कर एएसआई उदय शंकर के द्वारा जेल भेजा गया था.

नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें -पुलिस ने मारा छापा तो शराब माफिया ने काट दी बिजली, रात के अंधेरे में किया हमला.. 5 पुलिसकर्मी जख्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details