किशनगंजः कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी कांग्रेस, जदयू और आरजेडी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि सीएए, एनआरसी और एनपीआर मामले पर महागठबंधन की तमाम पार्टियां और जेडीयू भी खामोश रही. साथ ही ये भी कहा की नीतीश कुमार वोट चोर हैं.
एआईएमआईएम प्रत्याशी इजहार अस्फी के लिए चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि महागठबंधन और नीतीश कुमार उनकी पार्टी को वोट कटवा कहती है. लेकिन सचाई ये है कि वोट चोरी का काम नीतीश कुमार करते हैं. नितीश कुमार पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि 2015 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार को लगा कि एनडीए चुनाव हार जाएगी तो वो एनडीए का साथ छोड़कर महागठबंधन में आ गए और चुनाव जीतते ही वो फिर से मोदी की गोद में जाकर बैठ गए.