बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कांग्रेस और RJD की बातों को मैं अपनी पांव की जूती की नोंक पर भी नहीं रखता हूं: ओवैसी - asaduddin owaisi on JDU

विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में जिले में मतदान होगा. इसको लेकर जोर-शोर से चुनावी प्रचार-प्रसार किए जा रहे हैं. एआईएमआईएम प्रत्याशी के पक्ष में पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जनसभा की. इस दौरान महागठबंधन और एनडीए पर जमकर निशाना साधा.

Asaduddin Owaisi attack on JDU RJD and congress during election campaign in kishanganj
Asaduddin Owaisi attack on JDU RJD and congress during election campaign in kishanganj

By

Published : Oct 29, 2020, 9:20 PM IST

किशनगंज:बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और तीसरे चरण के लिए चुनावी प्रचार-प्रसार जारी है. जिले में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने चुनावी जनसभा की. इस दौरान एनडीए और महागठबंधन पर जमकर बरसे. साथ ही एनपीआर और सीएए के मुद्दे पर कोरोना काल के बाद विरोध मार्च निकालने का आह्वान किया. कांग्रेस और राजद पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि मैं उनकी बातों को अपनी जूती की नोंक पर भी नहीं रखता हूं.

"मेरे आज के इस भाषण के बाद एनपीआर, एनसीआर और सीएए के नाम पर आरजेडी और कांग्रेस के नेता बोलेंगे. वो कहेंगे कि असदुद्दीन ओवैसी आकर भड़काऊ भाषण दे कर चले गए. लेकिन मैं तुम्हारी बातों को अपनी जूती की नोंक पर नहीं रखता हूं. जब तक मेरी जिंदगी रहेगी, तब तक मैं सच्चाई बयान करता रहूंगा."- असदुद्दीन ओवैसी, एआईएमआईएम प्रमुख

असदुद्दीन ओवैसी, एआईएमआईएम प्रमुख

महागठबंधन और एनडीए पर आरोप
इसके अलावा असदुद्दीन ओवैसी ने अपने चुनावी जनसभा के दौरान कई मुद्दों को लेकर महागठबंधन और एनडीए को घेरा. उन्होंने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने के लिए आरजेडी और कांग्रेस को जिम्मेदार बताया. साथ ही बीजेपी पर झूठ बोलकर सत्ता में आने का आरोप लगाया.

"बिहार में 2015 के चुनाव में महागठबंधन के नाम पर खासकर अल्पसंख्यकों को आरजेडी, कांग्रेस और जेडीयू के नेताओं ने झूठ बोलकर धोखा दिया. झूठ के दम पर वोट लेकर नीतीश कुमार को सत्ता में बैठा दिया. आज नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी के साथ बैठकर दूध पी रहे हैं. इसके लिए जिम्मेदार आरजेडी और कांग्रेस भी है. इन लोगों ने चुनाव के समय में कहा था कि अगर महागठबंधन की सरकार आती है तो बिहार के साथ ही देश को बीजेपी से मुक्त और आरएसएस से छुटकारा दिलाएंगे."- असदुद्दीन ओवैसी, एआईएमआईएम प्रमुख

असदुद्दीन ओवैसी, एआईएमआईएम प्रमुख

एआईएमआईएम प्रत्याशी को वोट देने की अपील
इस चुनावी जनसभा के जरिए असदुद्दीन ओवैसी ने सीमांचल के विकास के लिए एआईएमआईएम के प्रत्याशी को वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि सबने सिर्फ विकास का वादा कर धोखा दिया है. इसलिए इस बार सरकार बदलिए. बता दें कि किशनगंज में तीसरे चरण में मतदान होगा. वहीं, पहले चरण का मतदान समाप्त हो गया है. दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को और तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा. वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details