किशनगंज:बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. यह संख्या 999 पहुंच गई है. वहीं, जिले में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिले में सिविल सर्जन ने एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टी की है.
नए कोरोना मरीज मिलने के बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 10 हो गई है. इससे पहले 9 कोरोना मरीजों में से 8 प्रवासी मजदूर थे. वहीं, एक रेलवे का कर्मचारी था. गुरुवार को मिला कोरोना का मरीज लखनऊ से ठाकुरगंज आया था. इस मरीज को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया है.