बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज, कुल संख्या हुई 10 - number of corona positive patients in kishanganj

जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. इसकी पुष्टी सिविल सर्जन ने की है. इस तरह जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 10 हो गई.

किशनगंज
किशनगंज

By

Published : May 14, 2020, 11:53 PM IST

किशनगंज:बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. यह संख्या 999 पहुंच गई है. वहीं, जिले में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिले में सिविल सर्जन ने एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टी की है.

नए कोरोना मरीज मिलने के बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 10 हो गई है. इससे पहले 9 कोरोना मरीजों में से 8 प्रवासी मजदूर थे. वहीं, एक रेलवे का कर्मचारी था. गुरुवार को मिला कोरोना का मरीज लखनऊ से ठाकुरगंज आया था. इस मरीज को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया है.

जिले में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज

लखनऊ में करता था नौकरी

कोरोना मरीज के ट्रैवल हिस्ट्री को लेकर किशगंज सदर अस्पताल के सिविल सर्जन ने बताया कि ये प्रवासी मजदूर लखनऊ में रहता था. वो वहीं नौकरी करता था. लॉकडउन के दौरान आया है. उसकी उम्र 35 साल है. उसके यहां आने के बाद सैंपल लेकर जांच के लिए दरभंगा भेजा गया तो उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details