किशनगंज: देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद सीमावर्ती जिला किशनगंज में भी बर्ड फ्लू को लेकर पशुपालन विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. राज्य सरकार ने जारी निर्देश में कहा है कि भारत सरकार की ओर से जो गाइडलाइन तय किए गए हैं. उसके मुताबिक सावधानियां बरतनी है. राज्य के सीमावर्ती इलाकों में खासतौर पर पशुपालन विभाग और जिला प्रशासन को सक्रिय रहना होगा.
'सरकार के गाइडलाइन के मुताबिक पक्षियों का सिरम इकट्ठा कर आरडीडीएल कोलकाता लैब में जांच के लिए भेजा जाता है. इसके लिए सभी पशु चिकित्सकों को पोल्ट्री फार्म पर नजर रखने का आदेश दिया गया है. साथ ही मुर्गी पालकों को भी बताया गया है कि अगर उनकी मुर्गियों में बर्ड फ्लू जैसे लक्षण दिखाई दे या फिर अत्यधिक मुर्गियों के मरने की सिलसिला जारी रहा तो तत्काल विभाग को इसकी सूचना दें'.- शंभूनाथ झा, जिला पशुपालन अधिकारी
सर्विलेंस के माध्यम से रखते हैं नजर
जिला पशुपालन अधिकारी ने बताया कि बर्ड फ्लू को लेकर के हम हर साल और हर महीने सिरोह सर्विलेंस के माध्यम से इस पर नजर रखते हैं. सिरोह सर्विलेंस मतलब हर पोल्ट्री फॉर्म या बैकयार्ड पोल्ट्री में जो पोल्ट्री पालते हैं. उसका सिरम कलेक्शन करके हम लोग आरडीडीएल कोलकाता को जांच के लिए भेजते हैं. इसके माध्यम से जो है सिरोह सर्विलेंस हम लोग लगातार करते हैं. इसके अतिरिक्त पोल्ट्री फॉर्म पर भी नजजर रखने के लिए हम हर एक प्रखंड में जो पदस्थापित पशु चिकित्सक है उनके माध्यम से उस पर नजर भी रखते हैं.
ये भी पढ़ें-बीजेपी-जेडीयू वाले जो भी कर लें, एनडीए सरकार गिरा के ही दम लेंगे: आरजेडी प्रवक्ता
पशुपालन विभाग को जारी निर्देश
बता दें कि पशुपालन विभाग को निर्देश दिया गया है कि यदि किसी पक्षी में बर्ड फ्लू के लक्षण पाए जाते हैं या कहीं पर अत्याधिक मात्रा में पक्षियों की मौत हो रही है तो इसकी सूचना निकटतम पशु चिकित्सक या जिला पशुपालन अधिकारी कार्यालय को दें. जिससे कि त्वरित कार्रवाई की जा सके. पशुपालन अधिकारी ने बताया कि अभी हम ऐतिहात के तौर पर पक्षियों पर नजर रख रहे हैं. वहीं, जो सीरम कलेक्ट कर रहे हैं उसको जांच के लिए भी भेज रहे हैं.