किशनगंज:जिले में गुरुवार को सभी विपक्षी पार्टियों की तरफ से भारत बंद किया गया. बंद के दौरान सभी प्रदर्शनकारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर आकर सरकार के खिलाफ नारे लगाने लगे. साथ ही मुख्य मार्ग को बंद कर दिया. जिससे सभी गाड़ियों का आवागमन बाधित हो गया.
किशनगंज: महागठबंधन के विरोध का दिखा असर, बंद के दौरान नॉर्थ बिहार का देश से टूटा संपर्क - एनआरसी लागू
किशनगंज में धरना दे रहे प्रदर्शनकारियों की मांग है कि सरकार ने जो नागरिकता कानून लागू किया है. उसे वापस लिया जाए. साथ ही एनआरसी लागू न करने की मांगों को लेकर प्रदर्शनकारी शांतिपूर्ण तरीके से राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरना दे रहे हैं.
राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिया धरना
बता दें कि इन प्रदर्शनकारियों की मांग है कि सरकार ने जो नागरिकता कानून लागू किया है. उसे वापस लिया जाए. साथ ही एनआरसी लागू न करने की मांगों को लेकर प्रदर्शनकारी शांतिपूर्ण तरीके से राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरना दे रहे हैं. प्रदर्शनकारियों के मुताबिक जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती वे तब तक ऐसे ही धरना देते रहेंगे.
नॉर्थ भारत से पूरे देश का संपर्क टूटा
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि भारत में पीएम मोदी की तानाशाही नहीं चलेगी. हिन्दू-मुस्लिम को बांटने की योजना सफल नहीं होगी. उन्होंने कहा कि हम अपना हक लेकर रहेंगे. बता दें कि जिस राजमार्ग को जाम किया गया है वो राजमार्ग एक मात्र रास्ता है जो नॉर्थ भारत को देश से जोड़ता है. इस रास्ते के बंद होने से फिलहाल नॉर्थ भारत से पूरे देश का संपर्क टूट गया है.