किशनगंज: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों बिहार दौरे पर है. इन्होंने दौरे की शुरुआत सीमांचल के किशनगंज जिले से की है. यहां जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा. उन्होंने ओवैसी को भाजपा का एक अंग बताया. जो नरेंद्र मोदी और अमित शाह के इशारे पर चलते हैं.
एआईएमआईएम का पलटवार
एआईएमआईएम प्रदेशाध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को शायद यह नहीं पता की जब लोकसभा में सीएबी पेश हो रहा था, तब सबसे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने ही उस बिल को फाड़ा था. वहीं, उन्होंने कहा कि तेजस्वी बीजेपी के बारे में कुछ भी बोलते हैं तो उनके ऊपर केस नहीं दर्ज होता है. वहीं, यदि कोई दूसरी पार्टी के नेता कुछ बोल दे तो उनपर केस दर्ज हो जाता है.