बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU के कार्यकर्ता सम्मेलन पर बोले अख्तरुल इमान- विधानसभा चुनाव में जनता सिखाएगी सबक - जेडीयू के कार्यकर्ता सम्मेलन अख्तरुल ईमान का बयान

जेडीयू के कार्यकर्ता सम्मेलन पर एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा कि बिहार की जनता को दिग्भ्रमित करने के लिए जेडीयू सदन में एनपीआर और एनआरसी पर प्रस्ताव लाई है.

Akhtarul Iman
अख्तरुल ईमान

By

Published : Mar 2, 2020, 5:05 PM IST

किशनगंज: पटना में रविवार को जेडीयू की ओर से किये गए कार्यकर्ता सम्मेलन पर एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब उन्हें पहचान चुकी है और जनता इस बार के विधानसभा चुनाव में जेडीयू को सबक सिखाएगी.

जेडीयू का दोहरा चरित्र आया सामने
एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जेडीयू ने बिहार में सेकुलरिज्म और लोकतंत्र को कुचल कर रख दिया है. आने वाले समय में बिहार की जनता जेडीयू को सत्ता से दूर कर देगी. अख्तरुल इमान ने कहा कि एक तरफ संसद में जेडीयू ने सीएए के पक्ष में मतदान किया और अब बिहार में जेडीयू एनपीआर और एनआरसी पर प्रस्ताव लाकर अपनी पीठ थपथपाना चाहती है. इससे जेडीयू का दोहरा चरित्र सबके सामने आ गया है.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: 'गांधी मैदान की रैली ने बता दिया कि आप 200 सीट जीतेंगे या हारेंगे'

जनता को दिग्भ्रमित कर रही जेडीयू
प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा कि बिहार की जनता को दिग्भ्रमित करने के लिए जेडीयू सदन में एनपीआर और एनआरसी पर प्रस्ताव लाई है. इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता जेडीयू को सबक सिखाएगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details