बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: टिकट नहीं मिलने से नाराज तसीरद्दीन के समर्थकों ने AIMIM कार्यालय में की तोड़फोड़ - प्रदेश युवा अध्यक्ष आदिल हुसैन

रविवार शाम को अचानक एआईएमआईएम के हाईकमान ने तसीरद्दीन का टिकट काटकर पार्टी के कार्यकर्ता कमरुल होदा को विधानसभा उपचुनाव का प्रत्याशी घोषित कर दिया गया. नाराज समर्थकों ने पार्टी मुख्यालय किशनगंज पहुंचकर जमकर तोड़फोड़ की.

AIMIM कार्यकर्ता किशनगंज उपचुनाव में आपस में लड़े

By

Published : Sep 30, 2019, 8:42 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 9:59 AM IST

किशनगंज: जिले में एआइएमआइएम ने तसीरद्दीन का टिकट उपचुनाव से काट दिया. जिसके बाद नाराज समर्थकों ने जमकर शहर के मोहद्दीनपुर के एआईएमआईएम जिला कार्यालय मे तोड़फोड़ की. इसको लेकर पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि ऐसा हर पार्टी में होता है. सभी सोमवार को गिले शिकवे मिटा कर नामांकन भरने जाएंगे.

AIMIM कार्यकर्ता किशनगंज उपचुनाव में आपस में लड़े

पार्टी के लोग आपस में भिड़े
दरअसल, किशनगंज विधानसभा उपचुनाव में एआईएमआईएम के प्रत्याशी के तौर पर तसीरद्दीन ने दावा पेश किया था और एनआर कटवा लिया था. इसके बाद से तसीरद्दीन नामांकन के आखिरी दिन सोमवार को नामांकन करने के तैयारी में जुटे थे. लेकिन रविवार शाम को अचानक एआईएमआईएम के हाईकमान ने तसीरद्दीन का टिकट काटकर पार्टी के कार्यकर्ता कमरुल होदा को विधानसभा उपचुनाव का प्रत्याशी घोषित कर दिया गया. जिसके बाद सोमवार को नामांकन करने के लिए पार्टी ने चुनावी निशान भिजवा दिया. इसकी खबर मिलते ही पार्टी कार्यकर्ता तसीरद्दीन के समर्थक नाराज हो गए. समर्थकों ने पार्टी मुख्यालय किशनगंज पहुंचकर जमकर तोड़फोड़ की. वहीं उन्होंने कार्यालय में लगे बैनर पोस्टर को भी फाड़ दिया.

टिकट ना मिलने पर समर्थक नाराज
प्रदेश युवा अध्यक्ष आदिल हुसैन ने बताया नामांकन के आखरी दिन सोमवार को प्रत्याशी कमरुल होदा दिन के 11 बजे नॉमिनेशन करने जाएंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता इस गिले-शिकवे को भूलकर नामांकन में शामिल होंगे. किशनगंज उपचुनाव के प्रत्याशी कमरुल होदा ने बताया उनका पहला प्राथिमिकता होगी क्षेत्र का विकास, शिक्षा, स्वास्थ और रोजगार. उन्होंने बताया सीमांचल के किशनगंज आज भी विकास से लाखों कोस दूर है. जिसे हमारी पार्टी पूरा करेगी.

Last Updated : Sep 30, 2019, 9:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details