किशनगंजःएआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी सीमांचल के दो दिवसीय दौरे को लेकर शनिवार को किशनगंज पहुंचे. जहां एआईएमआईएम नेताओं और समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद से हवाई मार्ग से बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचे थे, जहां से वो पोठिया होते हुए किशनगंज पहुंचे और शहर के सुभाष पल्ली स्थित दफ्तरी पैलेस में रात्रि विश्राम के लिए रुके. दरअसल भाजपा और महागठबंधन के बाद अब एआईएमआईएम भी सीमांचल की धरती से लोकसभा चुनाव की तैयारियों का आगाज करेगी. जिसे लेकर पार्टी ने अपना प्लान भी तैयार कर लिया है.
ये भी पढ़ेंःBihar Politics : 'अल्पसंख्यकों का वोटिंग राइट ले लेना चाहिए', बोले BJP विधायक- 'मुसलमानों को भड़काने बिहार आ रहे ओवैसी'
सीमांचल के विकास को लेकर उठाएंगे आवाजःअसदुद्दीन ओवैसी अपने दौरे के पहले दिन शनिवार को पूर्णिया जिले के बायसी और डगरुआ में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. साथ ही अमौर प्रखंड के खाड़ी घाट में जनसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद वो शनिवार की देर शाम कोचाधामन प्रखंड के भट्टा हाट में सभा को संबोधित करेंगे. वहीं, रविवार को बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर कार्यकर्ता सम्मेलन के साथ ही पोठिया प्रखंड स्थित भेडभेरी से खरखड़ी घाट तक पद यात्रा और जनसभा को संबोधित करेंगे. उन्होंने सीमांचल के विकास को ही अपना मुख्य मुद्दा बनाया है. या यूं कहें कि ओवैसी सिमांचल में विकास की बात करके जनता के दिलों में अपनी जगह बनाना चाहते हैं. उनकी पार्टी के लोग अक्सर ये कहते हैं कि बिहार में सीमांचल क्षेत्र के साथ नाइंसाफी होती रही है. इसलिए उन्होंने अपनी यात्रा का नाम भी सीमांचल अधिकार यात्रा रखा है.
किशनगंज पहुंचे AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी पार्टी का कुल 11 सूत्री मांग पत्र तैयारःएआईएमआईएम पार्टी द्वारा कुल 11 सूत्री मांग पत्र तैयार किया गया है, जिसे लेकर पार्टी सुप्रीमों असदुद्दीन ओवैसी जनता के बीच पहुंचने वाले हैं. इन मांगों में मुख्य रूप से किशनगंज में मेडिकल कॉलेज का निर्माण, पूर्णिया कमिश्नरी में हाईकोर्ट का बेंच स्थापित करने, किशनगंज जलालगढ़ रेलवे लाइन कार्य शुरू करने, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को फंड आवंटित करने, पूर्णिया एयरपोर्ट निर्माण हेतु जमीन आवंटित करने, परमान, कंनकई, महानंदा, डोंक और बकरा सहित अन्य नदी घाटों पर पुल निर्माण करने, बाढ़ नियंत्रण हेतु ठोस पहल करने के साथ-साथ सीमांचल डेवलपमेंट काउंसिल का गठन और सीमांचल को विशेष आर्थिक पैकेज दिए जाने की मांग शामिल है.
महागठबंधन के लिए बन सकते हैं खतराः गौरतलब है कि बीते विधानसभा चुनाव में जिन विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी को जीत हासिल हुई थी उन्हीं क्षेत्रों पर विशेष फोकस किया गया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ये कई बार कह चुके हैं कि उनके विधायकों को राजद में शामिल करवा कर जिस तरह से एआईएमआईएम को कमजोर किया गया है उसका हिसाब लोकसभा चुनाव में एआईएमआईएम लेगी. आपको बता दें कि महागठबंधन की रैली के तुरंत बाद असदुद्दीन ओवैसी की यह यात्रा कई मायनों में महत्वपूर्ण मानी जा रही है, जिसे लेकर सियासी गलियारे में चर्चाओं का बाजार पूरी तरह गर्म हो चुका है. सीमांचल दौरे के दौरान ओवैसी अपनी प्रमुख मांगो को लेकर सरकार को घेरने का प्लान बना चुका हैं.
असदुद्दीन ओवैसी के पहले दिन का कार्यक्रम-
18 मार्च 2023 सुबह 10 बजे किशनगंज से फॉरलेन् होते हुवे 11 बजे दिन बायसी, 11:30 बजे बलगच्छी वहां से बड़ा ईदगाह में जोहर की नमाज अदा की जायेगी और बाद ऐ नमाज फकीर टोली से खाड़ी पुल तक 1km पैदल यात्रा की जायेगी. और फिर 3 से 5 बजे शाम खाड़ी में जनसभा का कर्यक्रम होगा. वापसी के बाद भट्टा हाट कोचाधामन में जनसभा को संबोधित करेंगे.
असदुद्दीन ओवैसी के दूसरे दिन का कार्यक्रम-
बैरिस्टर असददुद्दीन ओवैसी 19 मार्च 2023 को सुबह 9 बजे किशनगंज से कन्हैया बारी, सुबह 10:00 बजे वाया गांगी कटहलबाड़ी हाट, बंगाली चौक होते हुवे 10:30 बजे दिन में लोहागड़ा हाट बहादुरगंज में कार्यकर्ता और आम जनता को संबोधित करेंगे. लोहगाड़ा हाट से सीधे भैरभरी खरखरी से पैदल अर्राबाड़ी चौक से 1km पैदल यात्रा और फिर 12 बजे अर्राबाड़ी में जनसभा को संबोधित करेंगे और उसी दिन 2:30 बजे उनकी हैदराबाद के लिए वापसी होगी.