किशनगंज:बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में कम समय रह गया है. ऐसे में प्रदेश में लगातार राजनीतिक घमासान मचा हुआ है. राजनीतिक दलों का एक गठबंधन से दूसरे गठबंधन में आने-जाने का सिलसिला जारी है. इसी बीच रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने दावा किया है कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से उनका गठबंधन होगा. वहीं, एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने कहा कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में सबसे मजबूत थर्ड फ्रंट बनकर उभरेंगे.
एआईएमआईएम पार्टी के साथ बैठक
एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने बताया कि पटना में उनके पार्टी के पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक चल रही है. आने वाले दिनों में सब कुछ तय हो जाएगा कि किन-किन दलों के साथ गठबंधन करना है और कितनी सीटों पर चुनाव कौन सी पार्टी लड़ेगी? उन्होंने कहा कि कई राजनीतिक दलों से बातचीत चल रही है और इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी सबसे मजबूत थर्ड फ्रंट बनकर उभरेगी.