किशनगंज: निवर्तमान विधायक कमरुल होदा के लिए वोट मांगने एआईएमआईएम सांसद इम्तियाज जलील किशनगंज पहुंचे, जहां उन्होंने एक जनसभा को सम्बोधित किया. इस दौरान इम्तियाज जलील बीजेपी के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल मुफ्त कोरोना वैक्सीन दिए जाने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस बार महागठबंधन व एनडीए को वैक्सीन तो जनता देगी.
AIMIM MP इम्तियाज ने लालू, नीतीश पर कसा तंज, कहा- हम मुसलमानों को ये लोग ठगते आए हैं - किशनगंज
एआईएमआईएम सांसद इम्तियाज जलील ने कहा कि पिछ्ले 74 वर्षो से हम मुसलमानों को सिर्फ ये लोग ठगते आए हैं और हमारा वोट हासिल करते आए है. हमने वोट देकर लालू यादव को मुख्यमंत्री बनाया. उन्होंने भी सिर्फ हमे हमदर्दी दिखा के ठगा है.
![AIMIM MP इम्तियाज ने लालू, नीतीश पर कसा तंज, कहा- हम मुसलमानों को ये लोग ठगते आए हैं किशनगंज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9348838-thumbnail-3x2-pic.jpg)
'मुसलमानों को सिर्फ ये लोग ठगते आए है'
एआईएमआईएम सांसद ने कहा कि पिछ्ले 74 वर्षो से हम मुसलमानों को ये लोग ठगते आए हैं और हमारा वोट हासिल करते आए है. हमने वोट देकर लालू यादव को मुख्यमंत्री बनाया. उन्होंने भी सिर्फ हमे हमदर्दी दिखा के ठगा है. वहीं उन्होंने कहा कि 2015 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमर सेकुलर का चोला पहन कर महागठबंधन के साथ आए और हमने उनको भी वोट दिया. फिर से एक बार हमारे पीठ पर छुरा घोंपते हुए नीतीश कुमार बीजेपी के साथ मिल गए.
AIMIM के उम्मीदवारों के लिए मांग रहे है वोट
इम्तियाज जलील ने बताया कि मुसलमानों ने 74 वर्षो तक दूसरो के फायदे के लिए अपना समर्थन दिया और आज जब हम खुद के भले का सोच रहे हैं, तो वो हमे वोट कटवा बुला रहे हैं. बता दें कि किशनगंज मे AIMIM सुप्रीमो ओवैसी के साथ साथ इम्तियाज जलील भी AIMIM के उम्मीदवारों के लिए वोट मांग रहे हैं और एनडीए समेत नीतीश, आरजेडी और कांग्रेस को आड़े हाथों ले रहे हैं.