किशनगंज: बिहार के किशनगंज से एआईएमआईएम के एकमात्र विधायक कमरुल हुदा ने अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. साथ ही उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि मंदिर भी हमारा है और मस्जिद भी हमारी है. सुप्रीम कोर्ट से जो भी फैसला आया है. उसको हम तहे दिल से स्वीकार और स्वागत करते हैं.
'ओवैसी के MLA' ने SC के फैसले का किया स्वागत, कहा- मंदिर भी हमारा और मस्जिद भी - cji on ram mandir
एआईएमआईएम विधायक कमरुल हुदा किशनगंज नागरिक एकता मंच के सचिव भी हैं. सुबह से ही विधायक कमरुल हुदा मंच के सदस्यों के साथ शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर शहर में घुमते नजर आए.
एआईएमआईएम विधायक कमरुल हुदा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं और पूरे देशवासी, राज्य वासी है और जिला वासियों से हमारी अपील है, खास कर के नागरिक एकता मंच किशनगंज के माध्यम से हम लोग अपील करते हैं कि सभी लोग शांति बनाए रखें, क्योंकि मंदिर भी हमारा है और मस्जिद भी हमारी है.
सुबह से अपील कर रहे हैं विधायक
विधायक ने कहा कि किशनगंज जिला जो एक अमन, शांति, एकता और सौहार्द की जगह है. हम लोग यहां से अमन का संदेश पूरे देश में दे रहे हैं. वहीं, पूरे बिहार को संदेश देना चाहते हैं कि सभी लोग अमन और शांति के साथ रहें. बता दें कि एआईएमआईएम विधायक कमरुल हुदा किशनगंज नागरिक एकता मंच के सचिव भी हैं. सुबह से ही विधायक कमरुल हुदा मंच के सदस्यों के साथ शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर शहर में घुमते नजर आए.