बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शाह के किशनगंज दौरे पर बोले AIMIM नेता...पिछड़े इलाके को अगर कोई पैकेज देने आ रहे हैं तो अच्छी बात है - एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे पर एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जब वो यहां आ रहे थे, उन्हें बताना चाहिए कि वो किस मकसद से यहां आ रहे हैं. इस पिछड़े इलाके को अगर कोई पैकेज देने के लिए आ रहे हैं तो अच्छी बात है.

एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान
एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान

By

Published : Sep 23, 2022, 1:34 PM IST

Updated : Sep 24, 2022, 11:48 AM IST

किशनगंज:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाहके किशनगंज दौरे को (Amit Shah visit in kishanganj) लेकर एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान (AIMIM Leader Akhtarul Iman On Amit Shah) ने जमकर निशाना साधा है. अमित शाह के आगमन से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने कहा कि इस पिछड़े इलाके को कोई पैकेज देने के लिए आ रहे हैं तो अच्छी बात है, लेकिन वो आ किस लिए रहे हैं यह उन्हें तय करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ेंःबूढ़ी काली मंदिर में पूजा करेंगे अमित शाह, यहां मूर्ति दान के लिए 21 साल की है वेटिंग

पीएफआई के खिलाफ छापेमारी पर सवालःअख्तरुल इमान ने कहा कि यहां पर बांग्लादेशी घुसपैठियों का नारा लगाया जाता है तो हमारी मांग है कि बांग्लादेश और नेपाल की तमाम खुली सीमाओं को सील किया जाए. इमान ने कहा कि आज तक कितने बांग्लादेशी घुसपैठिए पकड़े गए हैं उसे लेकर सरकार को वाइट पेपर जारी करना चाहिए. वहीं, पीएफआई के ठिकानों पर चल रही छापेमारी पर भी सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि हम लोग पीएफआई को राजनीतिक संगठन के रूप में जानते हैं, लेकिन भाजपा ने देश का मटिया मेट कर दिया है.

"अगर वो देश की सुरक्षा को लेकर यहां आ रहे हैं तो अच्छी बात है. यहां पर बांग्लादेशी घुसपैठियों का नारा लगाया जाता है, बांग्लादेश और नेपाल की तमाम खुली सीमाओं को सील कर देना चाहिए. ये पिछड़ा जिला है, यहां के लोग हर साल बाढ़ में बर्बाद हो जाते हैं, क्या उनके लिए कोई विशेष पैकेज या मदद का ऐलान करेंगे वो अगर ऐसा होता है, तो अच्छा है"-अख्तरुल इमान, प्रदेश अध्यक्ष, एआईएमआईएम

सभी लोग राजनीति करने आते हैंःएआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष ने उनके दौरे को लेकर सड़कों की हो रही मरम्मती सहित साफ सफाई को लेकर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उनके दौरे से पूर्व लोग गड्ढे में चल रहे थे, लेकिन आज सड़कों का निर्माण करवाया जा रहा है, ऐसा नहीं होना चाहिए अमित शाह इंसान है ना की सुपर मैन. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के लोग भी आना चाहते हैं, वो भी आएं. लेकिन ये लोग सिर्फ अपनी राजनीति करने आ रहे हैं, असल काम तो हमारे नेता ही इस इलाके के लिए करते हैं.

24 सितंबर को किशनगंज जाएंगे अमित शाहः आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय सीमांचल दौरे पर आज बिहार के पूर्णिया में हैं. कल शनिवार को वो किशनगंज भी जाएंगे. इस दौरान 24 सितंबर को अमित शाह किशनगंज की प्रसिद्ध और प्राचीन बूढ़ी काली मंदिर का दर्शन भी करेंगे. मंदिर के महत्व को देखते हुए केंद्रीय गृहमंत्री यहां पूजा अर्चना भी करेंगे. उनके आगमन से पहले एआईएमआईएम नेता ने उनसे कई सवाल पूछे हैं.

ये भी पढ़ेंःशाह का बिहार दौरा : BJP करेगी मिशन 2024 की शुरुआत, निशाने पर होंगे नीतीश

Last Updated : Sep 24, 2022, 11:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details